ग्वालियर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के चीफ कमलनाथ ने ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश की जो आज तस्वीर है, उसमें खाद नहीं है, बीज नहीं है, कोयला नहीं है, रोजगार नहीं है. आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी हर रोज नए-नए हथकंडे अपना रही हैं. बीजेपी के लोग मध्य प्रदेश की जनता को मूर्ख समझते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश का वोटर समझदार है. आने वाले समय में मध्यप्रदेश की तस्वीर को देखकर वोट देंगे.
MP Mission 2023: कांग्रेस के टारगेट पर रहेंगे सिंधिया, बदला लेने के लिए पार्टी ने ऐसी बनाई रणनीति
2023 के चुनाव पर फोकस: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये भी कहा है कि चुनाव नजदीक है, मुझे संगठन में समय देना है, इसलिए नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ दिया है. वहीं कमलनाथ के साथ दौरे पर आए कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि डॉ. गोविंद सिंह हमारे सीनियर लीडर है, उनके नेता प्रतिपक्ष बनने से चंबल संभाग में बहुत फायदा होगा. 2023 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, साथ ही पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेले आज भी उनकी हार को नही भूले हैं. इसलिए बार-बार उनकी हार को याद करते रहते है, लेकिन जनता फिर से उन्हें सबक सिखाएगी.