ग्वालियर। मध्य प्रदेश के कूनो अभ्यारण में चीते लाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान सामने आया है. तोमर ने कहा कि कूनो पालपुर सेंचुरी में चीतों का पुनर्स्थापन होना यह पूरे एशिया महाद्वीप के लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है. विशेष रूप से मध्यप्रदेश, राजस्थान का जो इलाका लगा है उसके लिए बहुत ही सौभाग्य और प्रसन्नता की बात है. (Kuno National Park)
पीएम मोदी का दिया धन्यवाद: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने चीता लाने का प्रयास किया और वह सफल हो गए. सबसे अधिक प्रसन्नता की बात है कि चीता सेंचुरी का लोकार्पण करने माननीय देश के प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं. इसको लेकर मैं पीएम मोदी का हृदय से बहुत धन्यवाद करता हूं. (Narendra Singh Tomar thanks PM Modi)
इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे: 75 साल से चीता लगभग लुप्त हो गया है. पूरे एशिया महाद्वीप में कहीं भी चीता नहीं पाया जाता है. कूनो सेंचुरी में चीतों का आना यहां की अर्थव्यवस्था को भी बल प्रदान करेगा और टूरिज्म को भी बढ़ाएगा. इसके साथ ही रोजगार के भी कई अवसर पैदा होंगे.
अब नामीबिया से सीधे ग्वालियर आएगा चीता: नामीबिया से भारत लाए जा रहे चीतों की विशेष कार्गो फ्लाईट अब ग्वालियर में ही लैंड करेगी, इससे पहले जो कार्यक्रम तय हुआ था उसमें चीतों को ला रहा विमान जयपुर में उतरने वाला था. इसके बाद यहां से चीतों को हैलीकॉप्टर में शिफ्ट कर श्योपुर के पालपुर कूनो नेशनल पार्क पहुंचाए जाना था, लेकिन अब नामीबिया से उड़ान भरने के बाद चीते सीधे ग्वालियर में ही उतारे जाएंगे. प्रोजेक्ट चीता के प्रमुख एसपी यादव ने ये जानकारी दी है. (Bringing Cheetah To Kuno National Park)