ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे ही शिवराज सरकार के मंत्री और विधायकों की चिंता बढ़ने लगी है. हालात ये हैं कि शिवराज सरकार के मंत्री अपने प्रभारी जिले को छोड़कर अपने ही विधानसभा में दिन रात मेहनत कर रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि इन मंत्रियों को अपनी हार का डर सता रहा है. यही वजह है कि वह अब मंत्री सिर्फ अपनी ही विधानसभा में सबसे ज्यादा लोगों को साधने में लगे हुए हैं. अगर बात ग्वालियर की की जाए तो शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर इस समय गुना जिले के प्रभारी मंत्री है, लेकिन अपने प्रभार जिले की जनता की चिंता छोड़कर प्रदुमन सिंह सिर्फ अपनी विधानसभा में करोड़ों की भूमि पूजन व शिलान्यास करने में लगे हुए हैं.
मंत्रियों को सताने लगा हार का डर: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में आ गई हैं, इसी कड़ी में शिवराज सरकार की मंत्री अब अपनी विधानसभा की जनता को साधने में जुट गए हैं. यही कारण है कि वह अपने प्रभारी जिले को राम भरोसे छोड़कर सिर्फ दोबारा से जीतने के लिए अपनी विधानसभा में लोगों के बीच जाना शुरू हो गए हैं, ग्वालियर चंबल अंचल में शिवराज सरकार के दो मंत्री हैं जिसमें उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह और ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर हैं. उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का प्रभारी जिला मुरैना और श्योपुर हैं, तो वहीं ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का प्रभारी जिला गुना और अशोकनगर है. इसके बावजूद भी दोनों ही मंत्रियों ने अपने प्रभारी जिलों से दूरी बना ली है. माना जा रहा है कि दोनों मंत्री को अपनी हार का डर इतना सता रहा है इसलिए वह अभी से अपनी विधानसभा की जनता को साधने में जुट गए हैं.
सीएम फेस विवाद पर बोले कैलाश विजयवर्गीय- भाजपा का एक ही फेस कमल का फूल और नेता हैं नरेंद्र मोदी
विधानसभा छोड़कर जाने को तैयार नहीं उर्जा मंत्री: सिंधिया समर्थक उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर हर दिन अपनी ग्वालियर विधानसभा में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास कर रहे हैं, वह हर गली और हर वार्ड में जाकर लोगों की परेशानियां सुन रहे हैं. हालात ये हैं कि ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर सिर्फ अपनी विधानसभा को छोड़कर कहीं भी नहीं जा रहे हैं, भले ही वह पूरे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हैं लेकिन वह इस समय सिर्फ अपनी विधानसभा में ही सबसे ज्यादा फोकस कर रहे हैं. उनका प्रभारी जिला गुना है लेकिन वह गुना में तभी जाते हैं जब कोई बड़ा प्रोग्राम या कोई बड़ा हादसा हो जाता है, इसके अलावा वह अपने प्रभारी जिले में लोगों के हाल-चाल पूछने तक नहीं पहुंच रहे हैं.
2 से 3 महीने में सिर्फ प्रभार जिले का दौरा करते हैं उद्यानिकी मंत्री: उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का प्रभारी जिला मुरैना और श्योपुर है, लेकिन हालात यह है कि अब प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में 2 से 3 महीने में सिर्फ एक या दो बार ही दौरे करते हैं. भारत सिंह भी इस समय अपनी ग्रामीण विधानसभा में सबसे ज्यादा लोगों को साधने में लगे हुए हैं. हार का डर इतना है कि वह रोज इस भीषण गर्मी में करोड़ों रुपए के शिलान्यास और लोकार्पण करने में लगे हुए हैं, लेकिन वह अपने प्रभारी जिला मुरैना में तब जाते हैं जब कोई बड़ा प्रोग्राम होता है. इसको लेकर कई बार मुरैना जिले के लोगों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह शिकायत की है कि यहां के प्रभारी मंत्री यहां की जनता का हाल-चाल भी नहीं पूछने के लिए आते हैं.
मंत्री की सफाई, कांग्रेस का आरोप: जब ईटीवी भारत में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से बातचीत की तो उनका कहना है कि मैं अपने प्रभारी जिला गुना में समय-समय पर जाता हूं, उन लोगों की शिकायत को सुनता हूं और उनका निराकरण भी करता है. मैंने सबसे ज्यादा बिजली की शिकायत का निराकरण अपने प्रभार वाले जिले गुना से करवाया है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आर पी सिंह का आरोप है कि शिवराज के मंत्री और सिंधिया समर्थक मंत्रियों को अपनी हार का डर सता रहा है, अपनी विधानसभा की जनता से गद्दारी कर सिंधिया के साथ चले गए अब उन्हें डर है कि जनता कहीं उनका साथ छोड़ दें. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि अब प्रद्युमन सिंह तोमर अपने प्रभार वाले क्षेत्र को राम भरोसे छोड़कर सिर्फ अपनी विधानसभा में जनता का भरोसा जीत रहे हैं.