ग्वालियर। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर (union minister Jyotiraditya Scindia in gwalior) आए हुए थे. इस दौरान वह कोरोना संक्रमण की समीक्षा करने के लिए कोविड कमांड सेंटर पहुंचे. इससे पहले सिंधिया ने संक्रमण से पीडित घरों पर आइसोलेट मरीजों से वीडियो कॉल कर हालचाल जाना. इसके बाद सिंधिया ने संक्रमण को लेकर जिले के अफसरों के साथ बैठक समीक्षा की.
एक्शन में सिंधिया
कोविड सेंटर से वीडियो कॉल कर सिंधिया ने मरीजों से जाना कि उनके पास समय से दवाएं पहुंच रही है या नहीं. दवाओं से उन्हें कितना लाभ हो रहा है, अब वह किस तरह से महसूस कर रहे हैं. इस पर मरीजों ने अपनी समस्या भी बतायीं, जिस पर एक्शन लेते हुए सिंधिया ने संबंधित अफसरों को दूर करने के निर्देश भी दिए.
औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो कॉल के जरिए कई लोगों को फोन किया हालांकि, कुछ मरीजों से फोन नहीं उठाने की वजह से बात नहीं हो सकी. ज्ञात हो कि, सिंधिया आज अचानक दोपहर 12:00 बजे ग्वालियर दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।