ETV Bharat / city

Infight in Gwalior BJP: मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज हुए पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी - Gwalior Brahmin society on social media warned

भारतीय जनता पार्टी के वचन पत्र जारी होने के दौरान कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) को मंच पर जगह न मिलने से उनके समर्थक भड़क गए. वे इसे अपमान मानकर सोशल मीडिया पर अनूप मिश्रा मित्र मंडल की तरफ से सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज द्वारा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के पोस्ट कर रहे हैं, जिसके बाद बीजेपी के नेता अनूप मिश्रा को मनाने की कवायद में जुट गए हैं.

Infighting in Gwalior BJP
ग्वालियर बीजेपी में अंतर्कलह
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:25 PM IST

ग्वालियर। निकाय चुनाव में बीजेपी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले टिकट वितरण के दौरान अलग-अलग समाजों को टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने बीजेपी का बहिष्कार कर दिया और चुनाव हराने की बात कही. उसके बाद आज भारतीय जनता पार्टी के वचन पत्र जारी होने के दौरान स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के भांजे और बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के अपमान के बाद उनके समर्थक भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर अनूप मिश्रा के समर्थकों की तरफ से सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज द्वारा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी गई है.

Former minister Anup Mishra angry over not getting a place on the stage
मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज हुए पूर्व मंत्री अनुप मिश्रा

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को नहीं मिली मंच पर जगह: ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. पार्टियों की अंदरूनी कलह भी सामने आ रही है, इसका ताजा उदाहरण आज भाजपा के वचन पत्र जारी किये जाने के दौरान देखने को मिला. एक निजी होटल में भाजपा जिला कमेटी द्वारा वचन पत्र जारी किया गया. कार्यक्रम में शहर के बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी आमंत्रित अतिथियों में शामिल थे. लेकिन जिला कमेटी ने मंच पर उन्हें कुर्सी नहीं दी. मंच पर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद थे.

ग्वालियर में बागी नेताओं पर मेहरबान बीजेपी! अंचल के दिग्गज नेताओं के समर्थक होने की कारण बीजेपी कार्रवाई करने की नहीं जुटा पा रही है हिम्मत

अनूप मिश्रा को मनाने में जुटे बीजेपी के नेता: मंच संचालक ने अनूप मिश्रा का नाम तो लिया, लेकिन कुर्सियां पहले से ही भरी होने के कारण वे मंच पर नहीं गए और मंच के सामने पड़े सोफे पर पत्रकारों और अन्य नेताओं के साथ बैठ गए. कुछ देर तो अनूप मिश्रा वहां बैठे रहे, लेकिन फिर अपने इस अपमान के चलते वहां से निकल आये. अनूप मिश्रा के अपमान से उनके समर्थकों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी भरे पोस्ट लिखकर डाल दिए. अनूप मिश्रा समर्थकों ने जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के खिलाफ भी आक्रोश जताया. ब्राह्मण समाज द्वारा बहिष्कार की चेतावनी से भाजपा में हड़कंप मच गया. खबर है कि महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप मिश्रा को मनाने की कोशिश में लग गए हैं.

ग्वालियर। निकाय चुनाव में बीजेपी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले टिकट वितरण के दौरान अलग-अलग समाजों को टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने बीजेपी का बहिष्कार कर दिया और चुनाव हराने की बात कही. उसके बाद आज भारतीय जनता पार्टी के वचन पत्र जारी होने के दौरान स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के भांजे और बीजेपी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के अपमान के बाद उनके समर्थक भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर अनूप मिश्रा के समर्थकों की तरफ से सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज द्वारा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी गई है.

Former minister Anup Mishra angry over not getting a place on the stage
मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज हुए पूर्व मंत्री अनुप मिश्रा

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को नहीं मिली मंच पर जगह: ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. पार्टियों की अंदरूनी कलह भी सामने आ रही है, इसका ताजा उदाहरण आज भाजपा के वचन पत्र जारी किये जाने के दौरान देखने को मिला. एक निजी होटल में भाजपा जिला कमेटी द्वारा वचन पत्र जारी किया गया. कार्यक्रम में शहर के बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी आमंत्रित अतिथियों में शामिल थे. लेकिन जिला कमेटी ने मंच पर उन्हें कुर्सी नहीं दी. मंच पर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद थे.

ग्वालियर में बागी नेताओं पर मेहरबान बीजेपी! अंचल के दिग्गज नेताओं के समर्थक होने की कारण बीजेपी कार्रवाई करने की नहीं जुटा पा रही है हिम्मत

अनूप मिश्रा को मनाने में जुटे बीजेपी के नेता: मंच संचालक ने अनूप मिश्रा का नाम तो लिया, लेकिन कुर्सियां पहले से ही भरी होने के कारण वे मंच पर नहीं गए और मंच के सामने पड़े सोफे पर पत्रकारों और अन्य नेताओं के साथ बैठ गए. कुछ देर तो अनूप मिश्रा वहां बैठे रहे, लेकिन फिर अपने इस अपमान के चलते वहां से निकल आये. अनूप मिश्रा के अपमान से उनके समर्थकों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी भरे पोस्ट लिखकर डाल दिए. अनूप मिश्रा समर्थकों ने जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के खिलाफ भी आक्रोश जताया. ब्राह्मण समाज द्वारा बहिष्कार की चेतावनी से भाजपा में हड़कंप मच गया. खबर है कि महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप मिश्रा को मनाने की कोशिश में लग गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.