ग्वालियर। शहर के कुटुंब न्यायालय में एक तलाक चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, शहर के एक कॉलेज संचालक ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए पत्नी को तलाक दिया है. साथ ही पत्नी को भरण-पोषण के रूप में दो करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति भी दी है.
कॉलेज की असिस्टेंट से करना चाहता है शादी
कॉलेज संचालक के कॉलेज में ही पदस्थ एक महिला असिस्टेंट से दोस्ती हुई और उसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जब इस बात की खबर कॉलेज संचालक की पत्नी तक पहुंची तो उसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. इतना ही नहीं कॉलेज संचालक की पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर अलग से सिटी सेंटर में एक फ्लैट में रहने लगे.
पति-पत्नी के रिश्तों में खटास
कॉलेज संचालक और उनकी पत्नी के बीच लगभग 4 साल से संबंध खराब चल रहे थे. दोनों के बीच अनबन और संबंधों को सुधारने के लिए पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर भी कई प्रयास किए गए, लेकिन दोनों के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी. आखिरकार दोनों पति-पत्नी ने तलाक लेने का फैसला किया.
50 की उम्र में प्यार चढ़ा परवान
साल 2020 में शहर के कुटुंब न्यायालय में तलाक का दावा पेश किया गया था. पति की उम्र लगभग 50 वर्ष से ऊपर है तो वहीं पत्नी की उम्र लगभग 47 साल है. कोर्ट में अंतिम लड़ाई में तलाक को सहमति दे दी है, अब कोर्ट से तलाक का आदेश पारित होना है. सूत्रों के मुताबिक, तलाक के बाद कॉलेज संचालक अपनी महिला असिस्टेंट दोस्त से शादी करेगा.
नाबालिग बच्ची से छेड़खानी करना युवक को पड़ा भारी, मनचले की भीड़ ने की पिटाई
भरण-पोषण में मिली करोड़ों की संपत्ति
दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक का आवेदन पेश किया गया था, और उसके बाद दावे में यह तय किया गया है कि, जबलपुर में मौजूद 4 फ्लैट पत्नी को देने होंगे. वहीं पत्नी ने कहा कि, इन फ्लैट के बदले मुझे नगदी चाहिए जिस पर सहमति बन गई. पत्नी को सिटी सेंटर में रहने के लिए एक लग्जरी फ्लैट के साथ सोने के आभूषण भी दिए गए हैं. पत्नी को दिए गए चल और अचल संपत्ति की कीमत लगभग 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.