ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच ने कोरोना काल के दौरान हो रहे राजनीतिक कार्यक्रम और रैलियों पर चिंता जताई है. कोर्ट ने सरकार को निर्देशित किया है कि कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए. इस दौर में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो, इसके लिए कोर्ट ने तीन न्याय मित्र नियुक्त किए हैं, जो सारी राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे.
हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि इस दौरान कहीं गाइडलाइन का उल्लंघन पाया जाता है तो तत्काल कोर्ट को अवगत कराया जाए. अब इस मामले की सुनवाई 28 सितंबर को नियत की गई है.