ग्वालियर। सुसाइड करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बॉयफ्रेंड की सगाई से नाराज गर्लफ्रेंड (Girlfriend angry with boyfriend engagement) ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह ( gwalior suicide case) करने की कोशिश की. युवती ने अपने प्रेमी के घर के सामने ही खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली. शरीर में आग लगते ही छात्रा सड़क पर दौड़ने लगी. काफी देर तक वह जलती रही. आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया. युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक युवती 90% जल गई है. घटना शुक्रवार दोपहर सीपी कॉलोनी के SLP काॅलेज के सामने की है. (SLP College student admitted in ICU)
जीवन भर साथ निभाने की खाई थी कसम: मामला मुरार थाना इलाके का है. एसएलपी कॉलेज से कुछ ही दूरी पर एक छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर लिया. छात्रा सृष्टि चौहान पिंटू पार्क की रहने वाली है. सृष्टि के पिता सत्येंद्र सिंह चौहान डबरा में शिक्षक हैं. सत्येंद्र सुबह सृष्टि को कॉलेज छोड़ने के बाद अपने स्कूल चले गए थे. थोड़ी देर बाद उन्हें खबर मिली कि सृष्टि ने अपने बॉयफ्रेंड के घर के बाहर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जान देने की कोशिश की है. सत्येंद्र का कहना है कि सृष्टि आशीष पाठक नाम के युवक से शादी करने की बात कह रही थी. जिसकी दो दिन पहले सगाई हुई है. दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत कर रहे थे. दोनों ने शादी करने और जीवन भर साथ रहने की कसम खाई थी.
बयान के बाद होगी कार्रवाई: एएसपी राजेश दंडोतिया (Gwalior ASP Rajesh Dandotia) के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने सृष्टि को गंभीर अवस्था में जयारोग्य अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया. पुलिस सृष्टि के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. फिलहाल सृष्टि की हालत गंभीर बनी हुई है.