ग्वालियर। देश में कोरोना वायरस से लोगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते कई राज्यों ने लॉकडाउन की अवधि और बढ़ाने का निर्णय लिया है. लॉकडाउन के समय लोग घर में रहे, इसको लेकर ग्वालियर पुलिस तरह-तरह के अनूठे प्रयोग कर रही है. ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को शहर के प्रसिद्ध बैंड बाजे के जरिए शहर के सभी चौराहों पर जाकर लॉकडाउन का पालन और कोरोना से लोगों को जागरूक किया.
ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना हेलमेट लगाकर और गाने गाकर लोगों को जागरूक किया. ताकि लोग इस लॉकडाउन के समय सड़कों पर बेवजह न घूमें और कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे. बैंड बाजे की धुन के साथ सभी चौराहा पर कोरोना हेलमेट लगाकर पुलिसकर्मी घूमते नजर आए.