ETV Bharat / city

इटली में फंसी बेटी का वीडियो देख भावुक हुई मां, PM मोदी, CM शिवराज से लगाई मदद की गुहार - ग्वालियर की छात्रा

इटली के टेमरो में पढ़ाई कर रही ग्वालियर की एक छात्रा ने वतन वापसी के लिए पीएम मोदी से सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है. छात्रा की मां ने जब अपनी बेटी का वीडियो देखा तो वह भावुक हो गई.

gwalior news
वैभवी और उसकी मां
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 9:14 PM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है, कोरोना ने अपनों को अपनों से दूर कर दिया है, ग्वालियर के अनुपम नगर में रहने वाली एक स्टूडेंट वैभवी व्यास इटली के टेरमो शहर में फंसी हैं, वैभवी टेरमो यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही हैं, वैभवी ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी से वतन वापसी की गुहार लगाई है, जिसका वीडियो देखकर उसकी मां भावुक हो गई.

वैभवी के साथ हैदराबाद के 2 छात्र क्रिस्टो और यशवंत भी फंसे हैं, जबकि कश्मीर की एक छात्रा तीरथ भी वैभवी के साथ है. अपनी बेटी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर उसकी मां ने देखा तो वह भावुक हो गई. बेटी को इस हाल में देखने के बाद मां ने भी पीएम मोदी और सरकार से जल्द से जल्द उसे वापस लाने की मांग की है.

वैभवी की मां

भारतीय दूतावास से भी लगाई वापसी की गुहार

वैभवी की मां ने नम आंखों के साथ बताया कि उन्होंने भारतीय दूतावास को ट्वीट करके मदद मांगी थी, जिसके जवाब में दूतावास की ओर से बताया गया कि वैभवी को टेरमो से रोम तक खुद के वाहन से आना होगा. रोम से टेरमो की दूरी करीब डेढ़ सौ किलोमीटर है, इसके अलावा रोम में कोरोना वायरस की जांच के लिए ब्लड सैंपल भी देना होगा. इसके बाद सात दिन का इंतजार करना होगा. अगर रिपोर्ट निगेटिव पाई गइ तो भारत वापस जाने की संभावना बनेगी.

वैभवी की मां का कहना है कि रोम शहर में उनका कोई परिचित नहीं है ऐसे में 7 दिन उनकी बेटी लॉकडाउन के बीच कहां ठहरेगी. रोम के अलावा टेरमो शहर भी 4 मार्च से लॉकडाउन है, जिससे इन छात्रों की वापसी नहीं हो पा रही है. इतना ही नहीं लॉकडाउन के चलते टेरमो में वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगी है. जिसके कारण वह रोम शहर तक नहीं पहुंच पा रही.

भांजी की वतन वापसी कराए मामा

वैभवी भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वैभवी की मां वा उसकी ताई ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है. वैभवी की मां का कहना है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सबके मामा हैं ऐसे में वह अपनी भांजी वैभवी को वतन वापस लाने के लिए उनकी मदद करें.

ग्वालियर। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है, कोरोना ने अपनों को अपनों से दूर कर दिया है, ग्वालियर के अनुपम नगर में रहने वाली एक स्टूडेंट वैभवी व्यास इटली के टेरमो शहर में फंसी हैं, वैभवी टेरमो यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही हैं, वैभवी ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी से वतन वापसी की गुहार लगाई है, जिसका वीडियो देखकर उसकी मां भावुक हो गई.

वैभवी के साथ हैदराबाद के 2 छात्र क्रिस्टो और यशवंत भी फंसे हैं, जबकि कश्मीर की एक छात्रा तीरथ भी वैभवी के साथ है. अपनी बेटी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर उसकी मां ने देखा तो वह भावुक हो गई. बेटी को इस हाल में देखने के बाद मां ने भी पीएम मोदी और सरकार से जल्द से जल्द उसे वापस लाने की मांग की है.

वैभवी की मां

भारतीय दूतावास से भी लगाई वापसी की गुहार

वैभवी की मां ने नम आंखों के साथ बताया कि उन्होंने भारतीय दूतावास को ट्वीट करके मदद मांगी थी, जिसके जवाब में दूतावास की ओर से बताया गया कि वैभवी को टेरमो से रोम तक खुद के वाहन से आना होगा. रोम से टेरमो की दूरी करीब डेढ़ सौ किलोमीटर है, इसके अलावा रोम में कोरोना वायरस की जांच के लिए ब्लड सैंपल भी देना होगा. इसके बाद सात दिन का इंतजार करना होगा. अगर रिपोर्ट निगेटिव पाई गइ तो भारत वापस जाने की संभावना बनेगी.

वैभवी की मां का कहना है कि रोम शहर में उनका कोई परिचित नहीं है ऐसे में 7 दिन उनकी बेटी लॉकडाउन के बीच कहां ठहरेगी. रोम के अलावा टेरमो शहर भी 4 मार्च से लॉकडाउन है, जिससे इन छात्रों की वापसी नहीं हो पा रही है. इतना ही नहीं लॉकडाउन के चलते टेरमो में वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगी है. जिसके कारण वह रोम शहर तक नहीं पहुंच पा रही.

भांजी की वतन वापसी कराए मामा

वैभवी भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वैभवी की मां वा उसकी ताई ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है. वैभवी की मां का कहना है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सबके मामा हैं ऐसे में वह अपनी भांजी वैभवी को वतन वापस लाने के लिए उनकी मदद करें.

Last Updated : Apr 2, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.