ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार जर्जर सड़कों पर हो रही सियासत अब एक दूसरे के आरोपों पर आ गई है. कट्टर सिंधिया समर्थक और कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री मुन्नालाल गोयल ने कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार पर भूमाफिया का आरोप लगाया तो वहीं विधायक सतीश सिकरवार ने भी मुन्नालाल गोयल को सिंधिया का अंधभक्त बताया है. उन्होंने कहा कि, मुन्नालाल कोई भगवान नहीं है. जो वह कहेगा वहीं हो जाएगा. वह कितने बड़े माफिया हैं यह वक्त बताएगा.(Gwalior Scindia supporter) (Gwalior politics on street)
कांग्रेस विधायक को बताया भूमाफिया: सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल ने जर्जर सड़कों को लेकर चेतावनी दी थी कि, वह महापौर कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. तो वहीं महापौर पति और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने भी चेतावनी दे डाली कि वह सिंधिया महल के सामने धरने पर बैठेंगे. इसी को लेकर सिंधिया समर्थक और कांग्रेस विधायक लगातार आमने-सामने है, अब सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल ने कांग्रेस विधायक को भूमाफिया भी बताया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस विधायक सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर रहे हैं. मैं उसकी लिस्ट तैयार करके कांग्रेस पार्टी को भेज रहा हूं.
सत्ता के नशे में मदहोश: मुन्नालाल के बयान के बाद अब कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, मुन्नालाल गोयल कोई भगवान नहीं हैं जो कहते हैं वह सही है. वह कितने बड़े माफिया हैं यह तो आने वाला वक्त बताएगा. जनता ने उन्हें बुरी तरह नकार दिया है. अब वह भगवान का भजन करें, कंठी माला नहीं करें पूजा पाठ करें. मुन्नालाल गोयल सत्ता के नशे में मदहोश हैं. सिंधिया जी की कृपा से उन्हें मंत्री का दर्जा प्राप्त है, आने वाले समय में वह भी हट जाएगा.(Gwalior Scindia supporter) (Gwalior politics on street).