ग्वालियर। बीजेपी के जनपद सदस्य ब्रजेश तोमर को सेक्स रैकेट संचालित करवाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पिछले दिनों बीजेपी नेता के गेस्ट हाउस पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. मामले में बीजेपी नेता का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े जाने के बाद बीजेपी के जनपद सदस्य ब्रजेश का कहना है कि गेस्ट हाउस उनका नहीं है. हालांकि पुलिस की जांच में गेस्ट हाउस बीजेपी नेता का ही बताया गया है. बताया जा रहा है कि बड़े नेताओं से संबंध का रसूख दिखाकर वह आसपास के लोगों को धमकाता था.
ग्वालियर के डीडी नगर के सेक्टर एबी में मकान नंबर-13 में सम्राट गेस्ट हाउस संचालित किया जा रहा था. जहां गेस्ट हाउस की आड़ में देह व्यापार हो रहा था. पुलिस ने छापा मारकर यहां से तीन कॉलगर्ल, दो ग्राहक और दो दलालों पकड़ा था. लेकिन मुख्य आरोपी ब्रजेश तोमर मौके से भागने में कामयाब हो गया था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि सेक्स रैकेट को संचालित करने का काम शैलू तोमर और श्यामू तोमर नाम के दो लड़के करते थे. जबकि ब्रजेश तोमर फेसबुक और वॉट्सएप के जरिये उसे संचालित करने का काम करता था.