ग्वालियर। देश में अधिकारियों को सम्मान के तौर पर देखा जाता है, क्योंकि कड़ी मेहनत और लगन के बाद ही व्यक्ति अधिकारी बन पाता है. लेकिन इन्ही अफसरों को राजनेता किस तरह अपनी उंगलियों पर नचाते हैं इसका नजारा देखने को मिला ग्वालियर में. यहां जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर मौजूद शिवराज सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने सभी अधिकारियों को एक के बाद एक मंच पर बुलाकर उनकी हाजिरी लगवा दी. अफसरों से एक एक कर अपना नाम और पद बताने को कहा गया. (Gwalior Officer Attendance)
अधिकारियों की मंत्री के सामने लगी हाजिरी: ग्वालियर में आज नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंअर का शपथ ग्रहण समारोह था. इस समारोह में बीजेपी मंत्री भारत सिंह कुशवाह के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को अपना परिचय देने के लिए कहा. इस दौरान मंत्री भारत ने सभी अधिकारियों को कहा कि वे अपनी कुर्सी से उठकर मंच पर आएं और अपना परिचय दें. नेताजी के निर्देश पर सभी अधिकारी कठपुतली की तरह एक एक कर मंच पर पहुंचे और बारी-बारी से अपना नाम और अपने पद के बारे में बताया. जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने अफसरों की हाजिरी लगवाने का यह वीडियो सामने आने के बाद मीडिया ने मंत्री भारत सिंह कुशवाह से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया. (District Panchayat President Oath Ceremony) (BJP Minister Bharat Singh Kushwaha)