ETV Bharat / city

Gwalior Niharika kaurav: कराटे चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ग्वालियर लौटी निहारिका का भव्य स्वागत, वर्ल्ड कराटे सीरीज अगला लक्ष्य - निहारिका कौरब कांस्य पदक जीती

लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप जीतकर ग्वालियर लौटी चंबल की बेटी निहारिका कौरव का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया. निकारिका ने कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया है. (Gwalior Niharika Kaurav) (Niharika kaurav won bronze Medal) (Commonwealth karate Championship) (Niharika Kaurav Grand welcome in Gwalior)

Niharika Kaurav Grand welcome in Gwalior
निहारिका कौरव का हुआ भव्य स्वागत
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 1:58 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में रहने वाली निहारिका कौरव ने लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. निहारिका ने 68 किलो सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. निहारिका कांच पदक जीतने के बाद गुरुवार को ग्वालियर लौटी हैं. रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही परिजनों और खिलाड़ियों ने निहारिका का भव्य स्वागत किया. रेलवे स्टेशन से लेकर घर तक निहारिका का रैली के रूप में जश्न मनाते हुए लेकर गए. निहारिका ने लंदन में दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड और आस्ट्रेलिया को पराजित कर यह कमाल किया है.

Commonwealth Karate Championship
निहारिका कौरव का हुआ भव्य स्वागत

भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं निहारिका: बता दें निहारिका कौरव चंबल के भिंड जिले की रहने वाली हैं, और ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. निहारिका साल 2011 में मध्यप्रदेश कराटे चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं. इसके साथ ही कराटे इंटरनेशनल स्पर्धाओं में खेलकर निहारिका भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. निहारिका ने बताया है कि उसका अगला लक्ष्य वर्ल्ड सीरीज पर रहेगा. आगे जाकर वर्ल्ड कराटे सीरीज में भाग लेकर भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं.

Commonwealth Karate Championship: चंबल की बेटी ने जीता कांस्य पदक, अब वर्ल्ड कराटे सीरीज में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

पिता ने जताई खुशी: अपनी बेटी की कामयाबी पर निहारिका के पिता बेहद खुश हैं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कल तक जो ग्वालियर चंबल अंचल बेटियों को लेकर एक अलग सोच रखता था आज वही चंबल अंचल की बेटियां हर खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. हमें बेहद खुशी है कि हमारी बेटी निहारिका ने कांस्य पदक जीतकर ग्वालियर चंबल अंचल के साथ-साथ मध्यप्रदेश नाम रोशन किया है.
(Gwalior Niharika Kaurav) (Niharika kaurav won bronze Medal) (Commonwealth karate Championship) (Niharika Kaurav Grand welcome in Gwalior)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में रहने वाली निहारिका कौरव ने लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. निहारिका ने 68 किलो सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. निहारिका कांच पदक जीतने के बाद गुरुवार को ग्वालियर लौटी हैं. रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही परिजनों और खिलाड़ियों ने निहारिका का भव्य स्वागत किया. रेलवे स्टेशन से लेकर घर तक निहारिका का रैली के रूप में जश्न मनाते हुए लेकर गए. निहारिका ने लंदन में दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड और आस्ट्रेलिया को पराजित कर यह कमाल किया है.

Commonwealth Karate Championship
निहारिका कौरव का हुआ भव्य स्वागत

भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं निहारिका: बता दें निहारिका कौरव चंबल के भिंड जिले की रहने वाली हैं, और ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. निहारिका साल 2011 में मध्यप्रदेश कराटे चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी हैं. इसके साथ ही कराटे इंटरनेशनल स्पर्धाओं में खेलकर निहारिका भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं. निहारिका ने बताया है कि उसका अगला लक्ष्य वर्ल्ड सीरीज पर रहेगा. आगे जाकर वर्ल्ड कराटे सीरीज में भाग लेकर भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं.

Commonwealth Karate Championship: चंबल की बेटी ने जीता कांस्य पदक, अब वर्ल्ड कराटे सीरीज में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

पिता ने जताई खुशी: अपनी बेटी की कामयाबी पर निहारिका के पिता बेहद खुश हैं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कल तक जो ग्वालियर चंबल अंचल बेटियों को लेकर एक अलग सोच रखता था आज वही चंबल अंचल की बेटियां हर खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. हमें बेहद खुशी है कि हमारी बेटी निहारिका ने कांस्य पदक जीतकर ग्वालियर चंबल अंचल के साथ-साथ मध्यप्रदेश नाम रोशन किया है.
(Gwalior Niharika Kaurav) (Niharika kaurav won bronze Medal) (Commonwealth karate Championship) (Niharika Kaurav Grand welcome in Gwalior)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.