ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव में युवाओं ने बाजी मारी है. ग्वालियर चंबल-अंचल की सबसे कम उम्र की युवती पार्षद चुनी गई है. 22 साल की युवती भावना खटीक ने वार्ड क्रमांक 36 से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की है. भावना खटीक ग्वालियर चंबल अंचल में सबसे कम उम्र की पार्षद मानी जा रही है. भावना खटीक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनकी जीत जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए. इससे शहर मोहल्ले का विकास होगा.
जनता की करेंगी सेवा: पार्षद भावना खटीक अभी पढ़ाई कर रही है. पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के कहने पर उन्होंने पार्षद पद के लिए टिकट भरा और जीतकर अपने वार्ड की जनता की सेवा करेगी. ग्वालियर में महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार और बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा में सीधा मुकाबला है.
AAP की रानी ने सिंगरौली में लहराया परचम, नगरीय निकाय चुनाव में मेयर सीट पर किया कब्जा
कुछ हजार मताें की गिनती बाकी: इधर ग्वालियर का इतिहास 50 साल बाद बदलना अब लगभग तय हाे गया है. भाजपा के हाथ से ग्वालियर महापाैर की कुर्सी जाना लगभग तय हाे चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी शाेभा सिकरवार 26 हजार मताें से निर्णायक बढ़त ले चुकी हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर भी पहुंच चुकी हैं. अब केवल कुछ हजार मताें की गिनती हाेना है.