ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शातिर ऑनलाइन ठगों द्वारा लगातार ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच ऑनलाइन ठगों ने ग्वालियर के माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MITS) कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर के साथ डेढ़ लाख रुपए से अधिक की ठगी की है. फरियादी महिला ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है.
Indore TI Suicide Case: महिला ASI रंजना खांडे गिरफ्तार, भागने की फिराक में थी आरोपी
भांजे के तबीयत खराब होने का आया फोन: जानकारी के अनुसार, पीड़िता प्रियंका कुमारी MITS में प्रोफेसर हैं. उनके पास फोन आया कि उनके बहन के बेटे की तबीयत खराब होने के चलते 1 लाख 68 हजार रुपयों की जरूरत है. यह खबर सुनकर प्रोफेसर घबरा गई. और हड़बड़ी में 1 लाख 68 हजार रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए. बाद में महिला को ठगी की वारदात का पता चला तो क्राइम ब्रांच थाने पहुंचीं और सारी बात पुलिस को बताई.
(Fraud with Gwalior MITS Professor)