ग्वालियर। ग्वालियर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता निशांत राय के समर्थकों ने हर्ष फायरिंग कर दी. इस फायरिंग के दौरान 2 लोग गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग की सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना और ग्वालियर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के राय कॉलोनी स्थित गिरिराज जी मंदिर के पास की हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. (Gwalior harsh Firing Case)
Harsh firing in Morena: चंबल में फिर ठांय-ठांय, हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जाने पूरा घटनाक्रमः ग्वालियर थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मिली जानकारी के बाद बताया की राय कॉलोनी स्थित गिरिराज जी मंदिर के पास भाजपा युवा मोर्चा के नेता निशांत राय एक बर्थडे पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल होने पहुंचे थे. बताया जाता है कि अभी हाल ही में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं. जिसमें निशांत राय को ग्वालियर के भितरवार विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है. जिसको लेकर युवा मोर्चा के नेता निशांत राय के समर्थकों ने प्रभार मिलने की खुशी में नाच गाना और जश्न मनाते हुए फायर कर दिए. इस फायरिंग के दौरान दो लोगों को गोली लग गई. बताया गया गोली रिंकू गौर और कल्लू यादव के पैर में लगी जिससे वह दोनों जख्मी हो गए. दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. (gwalior two people shot) (gwalior Police engaged in investigation)