ETV Bharat / city

Gwalior EOW Action: मुरैना में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एक बीघा जमीन के सीमांकन पर मांगी थी घूस - मुरैना पटवारी गिरफ्तार

मुरैना से पटवारी प्रदीप यादव ने रघुवीर सिंह नामक किसान से गांव बरिकापुरा में उसकी कृषि भूमि के सीमांकन के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसपर 20 हजार रुपये काम से पहले और 20 हजार रुपये काम होने के बाद मांगे थे. इसी दौरान मंगलवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.(Gwalior EOW arrest Morena Patwari) (Patwari arrested for taking bribe of 20 thousand)

Patwari arrested for taking bribe of 20 thousand
मुरैना पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 6:43 PM IST

मुरैना। ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार सुबह मुरैना की केशव कॉलोनी स्थित घर पर छपामार कार्रवाई की. ईओडब्ल्यू की टीम ने मुरैना में एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. पटवारी एक किसान की जमीन का सीमांकन और बटांकन करने के एवज में रिश्वत ले रहा था. किसान ने मांगी गई रकम में से आधी रकम जैसे ही पटवारी के हाथ में थमाई, ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे धर दबोचा. करीब ढाई घंटे तक ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी रही. (Gwalior EOW arrest Morena Patwari)

ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने मुरैना पटवारी को किया गिरफ्तार

मुरैना पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: मंगलवार की सुबह साढ़े 8 बजे के करीब ईओडब्ल्यू की 17 सदस्यीय टीम के साथ मुरैना पुलिस का एक दल केशव नगर कॉलोनी में रहने वाले पटवारी प्रदीप यादव (Patwari pradeep yadav keshav nagar colony) के घर पहुंचा. जहां पटवारी प्रदीप यादव किसान रघुवीर सिंह से 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. किसान रघुवीर ने ही ईओडब्ल्यू एसपी बिट्टू सहगल (EOW SP Bittu Sehgal) से 7 जून को शिकायत की थी कि खेड़ा मेवदा हल्के का पटवारी उसकी जमीन का सीमांकन और बटांकन करने के एवज में 40 हजार रुपये मांग रहा है. किसान की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने कैमिकल लगे 20 हजार रुपये किसान को दिए. इन्हीं रुपयों को लेते हुए पटवारी के हाथ उस समय रंग गए, जब ईओडब्ल्यू की टीम ने कैमिकल से पटवारी के हाथ धुलवाए.(Patwari arrested for taking bribe of 20 thousand)

Lokayukt Raid: लोकायुक्त ने पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

पटवारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज: ईओडब्ल्यू पटवारी प्रमोद यादव के बैंक अकाउंट सहित प्रॉपर्टी के कागजात जब्त कर जांच कर रही है. ईओडब्ल्यू के टीआई सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि किसान को कई साल से पटवारी परेशान कर रहा था. सीमांकन-बटांकन के लिए उससे 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई. 40 हजार रुपये में सौदा पटा और 20 हजार रुपये काम से पहले और 20 हजार रुपये काम होने के बाद मांगे. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि पटवारी की जांच में सारे दस्तावेज जप्त किए जा रहे हैं. अभी कार्रवाई जारी है कार्रवाई पूरी होने के बाद ही बताया जाएगा कि आरोपी से क्या-क्या जप्त किया गया है. ईओडब्ल्यू की टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मुरैना। ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार सुबह मुरैना की केशव कॉलोनी स्थित घर पर छपामार कार्रवाई की. ईओडब्ल्यू की टीम ने मुरैना में एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. पटवारी एक किसान की जमीन का सीमांकन और बटांकन करने के एवज में रिश्वत ले रहा था. किसान ने मांगी गई रकम में से आधी रकम जैसे ही पटवारी के हाथ में थमाई, ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे धर दबोचा. करीब ढाई घंटे तक ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी रही. (Gwalior EOW arrest Morena Patwari)

ग्वालियर ईओडब्ल्यू ने मुरैना पटवारी को किया गिरफ्तार

मुरैना पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: मंगलवार की सुबह साढ़े 8 बजे के करीब ईओडब्ल्यू की 17 सदस्यीय टीम के साथ मुरैना पुलिस का एक दल केशव नगर कॉलोनी में रहने वाले पटवारी प्रदीप यादव (Patwari pradeep yadav keshav nagar colony) के घर पहुंचा. जहां पटवारी प्रदीप यादव किसान रघुवीर सिंह से 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. किसान रघुवीर ने ही ईओडब्ल्यू एसपी बिट्टू सहगल (EOW SP Bittu Sehgal) से 7 जून को शिकायत की थी कि खेड़ा मेवदा हल्के का पटवारी उसकी जमीन का सीमांकन और बटांकन करने के एवज में 40 हजार रुपये मांग रहा है. किसान की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने कैमिकल लगे 20 हजार रुपये किसान को दिए. इन्हीं रुपयों को लेते हुए पटवारी के हाथ उस समय रंग गए, जब ईओडब्ल्यू की टीम ने कैमिकल से पटवारी के हाथ धुलवाए.(Patwari arrested for taking bribe of 20 thousand)

Lokayukt Raid: लोकायुक्त ने पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

पटवारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज: ईओडब्ल्यू पटवारी प्रमोद यादव के बैंक अकाउंट सहित प्रॉपर्टी के कागजात जब्त कर जांच कर रही है. ईओडब्ल्यू के टीआई सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि किसान को कई साल से पटवारी परेशान कर रहा था. सीमांकन-बटांकन के लिए उससे 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई. 40 हजार रुपये में सौदा पटा और 20 हजार रुपये काम से पहले और 20 हजार रुपये काम होने के बाद मांगे. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि पटवारी की जांच में सारे दस्तावेज जप्त किए जा रहे हैं. अभी कार्रवाई जारी है कार्रवाई पूरी होने के बाद ही बताया जाएगा कि आरोपी से क्या-क्या जप्त किया गया है. ईओडब्ल्यू की टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.