ग्वालियर। उपनगर हजीरा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा में रहने वाले युवक अजीत भदोरिया का क्षेत्र के ही एक युवक से विवाद हो गया था. दोनों रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे जहां दोनों फिर उलझ पड़े. पुलिस ने अजीत भदोरिया को पकड़ लिया और अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल के लिए उसे सिविल डिस्पेंसरी लेकर गई. जहां युवक ने हंगामा कर दिया. अजीत और उसके समर्थक पुलिस कर्मियों से भी उलझ गए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस की जीप के आगे लेट गए: वायरल वीडियो में आरोपी अजीत भदोरिया पुलिस कर्मियों से झूमाझटकी करता साफ नजर आ रहा है. आरोपी अजीत भदौरिया का रिश्तेदार जितेंद्र भदोरिया भी वहां सिविल डिस्पेंसरी पहुंच गया था. वह भी पुलिसकर्मियों की जीप के आगे लेट गया. बाद में पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर काबू पाया. पुलिस ने अजीत भदौरिया और उसके रिश्तेदार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज. आरोपी जितेंद्र भदोरिया कांग्रेस नेता बताया जा रहा है.
Gwalior Clash with Police, Congress leader and Nephew Clashed Police, Create Ruckus During medical, Fights in Police Station