ग्वालियर। स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के मौके पर इस बार कोरोना के चलते स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम फीके रहे हैं, देश भर में सभी जगहों पर बहुत ही शांति पूर्ण करीके से ध्वजारोहण किया गया. इसी क्रम में ग्वालियर कलेक्टर ने भी कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया, इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया.
कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने पहले ही मुख्य कार्यक्रम के रद्द होने की घोषणा कर दी थी. वहीं ध्वजारोहण के कार्यक्रम को जिलाधीश कार्यालय पर सादगी से मनाया गया. जहां कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में मुख्य झंडा वंदन किया. इस दौरान सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.