ETV Bharat / city

ग्वालियर-चंबल में नदियां उफान पर, सैकड़ों गांव बाढ़ में घिरे, 1600 लोगों को बचाया, CM ने की समीक्षा - मध्य प्रदेश में बाढ़

प्रदेश में बाढ़ के हालात पर सीएम शिवराज ने आपात बैठक ली. ग्वालियर चंबल में सैकड़ों गांव बाढ़ में घिर गए हैं. कई जगहों पर लोगों को पूरी रात पेड़ पर गुजारनी पड़ी. रात से ही NDRF, SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. करीब 1600 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है.

flood in mp
सैकड़ों गांव बाढ़ में घिरे, 1600 लोगों को बचाया
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 2:01 PM IST

भोपाल। जोरदार बारिश से करीब आधे मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात बन गए हैं. ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी में भारी बारिश से 1171 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ के पानी से बचने के लिए लोगों को पेड़ों पर पूरी रात गुजारनी पड़ी. खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हवाई दौरा फिलहाल टल गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि लेागों को बचाने के लिए NDRF, SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. अभी तक 1600 लोगों को रेस्क्यु कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

बाढ़ पर सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक

मुख्यमंत्री ने बाढ़ के हालात की समीक्षा के लिए अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. सीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों में पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए.

आधे एमपी में बाढ़, शिवराज ने की समीक्षा
1171 गांवों में बाढ़, 1600 लोगों को बचायागृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि शिवपुरी में बीते 48 घंटे में करीब 19 इंच बारिश हुई है. इससे शिवपुरी और श्योपुर जिले के 200 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं. मनीखेड़ा डेम के 10 गेट खोले गए हैं, इससे हालात और खराब हो गए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शिवपुरी के 22 गांव से कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है. शिवपुरी, श्योपुर के अलावा, ग्वालियर, दतिया और गुना के करीब 1171 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

सीएम शिवराज ने कलेक्टरों से की बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर चंबल संभाग के कलेक्टर्स से फोन पर बात की. शिवपुरी जिला कलेक्टर अक्षय सिंह ने बताया कि सुबह करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. पोहरी और कोलारस इलाके में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. श्योपुर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लखनऊ से NDRF की टीम बुलाई गई है. दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि 6 गांवों में पानी ज्यादा है. मंदिर में 2 पुजारी फंसे हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है. ओरिना के मंदिर में भी 2 पुजारी फंसे हैं, लेकिन महुअर नदी में बहाव ज्यादा होने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. ग्वालियर कलेक्टर ने बताया कि सुबह NDRF टीम ने बाढ़ में फंसी एक बस को रेस्क्यू किया है. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि सभी बांध सुरक्षित हैं. किसी तरह की अफवाह ना फैलने दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

MP में बाढ़, मदद के लिए पहुंची वायुसेना, शिवपुरी-श्योपुर सबसे ज्यादा प्रभावित, देखें खौफनाक मंजर

एयरफोर्स के रेस्क्यू ग्रुप कैप्टन शेरावत ने बताया कि हमारी 5 टीमें तैयार हैं. बादल काफी नीचे हैं. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या आ रही है.

भोपाल। जोरदार बारिश से करीब आधे मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात बन गए हैं. ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी में भारी बारिश से 1171 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ के पानी से बचने के लिए लोगों को पेड़ों पर पूरी रात गुजारनी पड़ी. खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हवाई दौरा फिलहाल टल गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि लेागों को बचाने के लिए NDRF, SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. अभी तक 1600 लोगों को रेस्क्यु कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

बाढ़ पर सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक

मुख्यमंत्री ने बाढ़ के हालात की समीक्षा के लिए अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. सीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों में पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए.

आधे एमपी में बाढ़, शिवराज ने की समीक्षा
1171 गांवों में बाढ़, 1600 लोगों को बचायागृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि शिवपुरी में बीते 48 घंटे में करीब 19 इंच बारिश हुई है. इससे शिवपुरी और श्योपुर जिले के 200 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं. मनीखेड़ा डेम के 10 गेट खोले गए हैं, इससे हालात और खराब हो गए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शिवपुरी के 22 गांव से कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है. शिवपुरी, श्योपुर के अलावा, ग्वालियर, दतिया और गुना के करीब 1171 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

सीएम शिवराज ने कलेक्टरों से की बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर चंबल संभाग के कलेक्टर्स से फोन पर बात की. शिवपुरी जिला कलेक्टर अक्षय सिंह ने बताया कि सुबह करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. पोहरी और कोलारस इलाके में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. श्योपुर कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लखनऊ से NDRF की टीम बुलाई गई है. दतिया कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि 6 गांवों में पानी ज्यादा है. मंदिर में 2 पुजारी फंसे हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है. ओरिना के मंदिर में भी 2 पुजारी फंसे हैं, लेकिन महुअर नदी में बहाव ज्यादा होने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है. ग्वालियर कलेक्टर ने बताया कि सुबह NDRF टीम ने बाढ़ में फंसी एक बस को रेस्क्यू किया है. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि सभी बांध सुरक्षित हैं. किसी तरह की अफवाह ना फैलने दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

MP में बाढ़, मदद के लिए पहुंची वायुसेना, शिवपुरी-श्योपुर सबसे ज्यादा प्रभावित, देखें खौफनाक मंजर

एयरफोर्स के रेस्क्यू ग्रुप कैप्टन शेरावत ने बताया कि हमारी 5 टीमें तैयार हैं. बादल काफी नीचे हैं. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या आ रही है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.