ETV Bharat / city

ग्वालियर में खाद्य विभाग के अधिकारियों पर FIR दर्ज, गड़बड़ी के बाद हुए थे सस्पेंड - ग्वालियर की खबरें

ग्वालियर में खाद्यान्न घोटाले में सस्पेंड चल रहीं तत्कालीन जूनियर सप्लाई ऑफिसर सुरभि जैन और पंकज करोरिया के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. दोनों मार्च से सस्पेंड चल रहे हैं.

FIR on food department officers
खाद्य विभाग के अधिकारियों पर एफआईआर
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:39 PM IST

ग्वालियर। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने खाद्यान्न घोटाले में सस्पेंड चल रहीं तत्कालीन जूनियर सप्लाई ऑफिसर सुरभि जैन और जूनियर सप्लाई ऑफिसर पंकज करोरिया के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आपको बता दें इस मामले में शिकायत के बाद कलेक्टर ने 5 मार्च 2021 को सुरभि जैन, जो उस समय डबरा में पदस्थ थीं, उनके साथ पंकज करोरिया को सस्पेंड कर दिया था.

गौरतलब है कि 4 मार्च को 2021 को डबरा सर्किल के विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि दोनों खाद्य अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न को अपनी मर्जी से रजिस्टर के जरिए बंटवा दिया, जबकि यह बायोमेट्रिक मशीन के जरिए बंटवाना था.

मशीन और रजिस्टर के स्टॉक में था अंतर

बाद में मशीन और रजिस्टर के स्टॉक में अंतर आया तो इन्हीं अधिकारियों ने कंट्रोल दुकानों पर मामला दर्ज कराने की धमकी देकर दबाव बनाया. बताया जाता है कि दोनों अफसरों ने 50 फीसदी स्टॉक का बाजार मूल्य के बराबर पैसा विक्रेताओं से लिया था. इस मामले में विभागीय जांच की गई थी.

कैलाश बोले मैदा बच्चों के लिए जहर, विधायक बेटे ने बंटवा दिए 30 हजार केक

अमानत में खयानत की तहरीर पर मामला दर्ज

शिकायत आने पर कलेक्टर ने 5 मार्च 2021 को तत्कालीन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही पंकज करोरिया पर भी जांच बैठाई गई थी. उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों की शिकायत सही पाए जाने पर जिला आपूर्ति अधिकारी चंद्रभान ने बुधवार को विश्वविद्यालय थाने में दोनों अफसरों के खिलाफ अमानत में खयानत की तहरीर दी थी, जिस पर अब मामला दर्ज कर लिया गया है.

ग्वालियर। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने खाद्यान्न घोटाले में सस्पेंड चल रहीं तत्कालीन जूनियर सप्लाई ऑफिसर सुरभि जैन और जूनियर सप्लाई ऑफिसर पंकज करोरिया के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आपको बता दें इस मामले में शिकायत के बाद कलेक्टर ने 5 मार्च 2021 को सुरभि जैन, जो उस समय डबरा में पदस्थ थीं, उनके साथ पंकज करोरिया को सस्पेंड कर दिया था.

गौरतलब है कि 4 मार्च को 2021 को डबरा सर्किल के विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि दोनों खाद्य अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न को अपनी मर्जी से रजिस्टर के जरिए बंटवा दिया, जबकि यह बायोमेट्रिक मशीन के जरिए बंटवाना था.

मशीन और रजिस्टर के स्टॉक में था अंतर

बाद में मशीन और रजिस्टर के स्टॉक में अंतर आया तो इन्हीं अधिकारियों ने कंट्रोल दुकानों पर मामला दर्ज कराने की धमकी देकर दबाव बनाया. बताया जाता है कि दोनों अफसरों ने 50 फीसदी स्टॉक का बाजार मूल्य के बराबर पैसा विक्रेताओं से लिया था. इस मामले में विभागीय जांच की गई थी.

कैलाश बोले मैदा बच्चों के लिए जहर, विधायक बेटे ने बंटवा दिए 30 हजार केक

अमानत में खयानत की तहरीर पर मामला दर्ज

शिकायत आने पर कलेक्टर ने 5 मार्च 2021 को तत्कालीन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही पंकज करोरिया पर भी जांच बैठाई गई थी. उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों की शिकायत सही पाए जाने पर जिला आपूर्ति अधिकारी चंद्रभान ने बुधवार को विश्वविद्यालय थाने में दोनों अफसरों के खिलाफ अमानत में खयानत की तहरीर दी थी, जिस पर अब मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.