ग्वालियर। शताब्दीपुरम में पिछले दिनों सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम करने के मामले में पुलिस कार्रवाई के मूड में आ गई है. चक्का जाम करने वाले मृतक के वाले परिजन और अन्य 50 से 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
बीते दिनों शताब्दीपुरम निवासी मुकुल पटवा का सिरोल थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर से कुचलने से मौत हो गई थी. परिजनों ने रेत माफिया के द्वारा मारे जाने का आरोप लगाया था. वही पुलिस ने आरोपी और उसके टैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया था.
पुलिस कार्रवाई के बाद भी परिजनों ने गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में चक्का जाम किया था, जिस वजह कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता कैलाश पटवा, अजय शर्मा, नीरज, अमन चौहान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.