ETV Bharat / city

'काली' फैक्ट्री पर छापा, असली के नाम पर बेच रहे थे नकली ऑटो पार्ट्स और ऑयल

पुलिस ने नकली ऑटो पार्ट्स की दुकान पर छापा मारा है. यहां नकली स्पेयर पार्ट्स के अलावा ब्रांडेड कंपनियों के ऑयल सहित लाखों का माल बरामद हुआ है. एक आरोपी हिरासत में लिया गया है.ये दुकान यहां 3 साल से चल रही थी.

fake auto parts
नकली ऑटो पार्ट्स बरामद
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:42 PM IST

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भगत सिंह नगर के एक आलीशान मकान में नकली स्पेयर पार्ट्स और ऑयल का बड़ा कारोबार पकड़ में आया है. यहां विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नकली स्पेयर पार्ट्स मिले हैं. इसके अलावा जला हुआ ऑयल और उसे फिल्टर किए जाने का संयंत्र भी मिला है.

नामी कंपनियों के नकली स्पेयर पार्ट्स और ऑयल

पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को माल की तस्दीक करने के लिए बुलाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद सामान की कीमत 15 से 20 लाख रुपए तक हो सकती है. भगत सिंह नगर भिंड रोड पर रहने वाले राजेंद्र भदौरिया के मकान में ये दुकान पिछले तीन सालों से चल रही थी. यहां नामी कंपनियों के बॉडी के विभिन्न स्पेयर पार्ट्स बिकते थे. साथ ही नामी-गिरामी कंपनियों के ऑयल के खाली और भरे हुए कई डब्बे बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन ब्रांडेड कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया है.

20 लाख का माल जब्त

फिलहाल मकान को सील कर दिया गया है और माल को जब्त कर लिया गया है. इस सिलसिले में राजेंद्र भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस रैकेट में और कितने लोग शामिल है इसकी पूछताछ की जा रही है. मकान में चल रही इस होलसेल शॉप से ग्वालियर शहर के अलावा आसपास के जिलों में भी नकली ऑयल और पार्ट्स की सप्लाई की जा रही थी. प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा है कि यह फैक्ट्री तीन साल से चल रही थी.

Rape का आरोपी विधायक पुत्र करण 1 दिन की पुलिस रिमांड पर, मक्सी से दबोचा था पुलिस ने

रैकेट का पता लगाने में जुटी पुलिस

नकली कैस्ट्रॉल और गल्फ के डब्बे तैयार करने के लिए जला हुआ ऑयल आरोपी मंगाता था. फिल्टर के जरिए उसे दोबारा मोबिल-आयल में तब्दील कर देता था. इस कारोबार में कुछ स्थानीय दुकानदारों के भी शामिल होने का अंदेशा है. ये ग्राहकों को कंपनी का माल कहकर यह नकली स्पेयर पार्ट्स और ऑयल बेचते थे.

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भगत सिंह नगर के एक आलीशान मकान में नकली स्पेयर पार्ट्स और ऑयल का बड़ा कारोबार पकड़ में आया है. यहां विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नकली स्पेयर पार्ट्स मिले हैं. इसके अलावा जला हुआ ऑयल और उसे फिल्टर किए जाने का संयंत्र भी मिला है.

नामी कंपनियों के नकली स्पेयर पार्ट्स और ऑयल

पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को माल की तस्दीक करने के लिए बुलाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद सामान की कीमत 15 से 20 लाख रुपए तक हो सकती है. भगत सिंह नगर भिंड रोड पर रहने वाले राजेंद्र भदौरिया के मकान में ये दुकान पिछले तीन सालों से चल रही थी. यहां नामी कंपनियों के बॉडी के विभिन्न स्पेयर पार्ट्स बिकते थे. साथ ही नामी-गिरामी कंपनियों के ऑयल के खाली और भरे हुए कई डब्बे बरामद हुए हैं. पुलिस ने इन ब्रांडेड कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी मौके पर बुलाया है.

20 लाख का माल जब्त

फिलहाल मकान को सील कर दिया गया है और माल को जब्त कर लिया गया है. इस सिलसिले में राजेंद्र भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस रैकेट में और कितने लोग शामिल है इसकी पूछताछ की जा रही है. मकान में चल रही इस होलसेल शॉप से ग्वालियर शहर के अलावा आसपास के जिलों में भी नकली ऑयल और पार्ट्स की सप्लाई की जा रही थी. प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा है कि यह फैक्ट्री तीन साल से चल रही थी.

Rape का आरोपी विधायक पुत्र करण 1 दिन की पुलिस रिमांड पर, मक्सी से दबोचा था पुलिस ने

रैकेट का पता लगाने में जुटी पुलिस

नकली कैस्ट्रॉल और गल्फ के डब्बे तैयार करने के लिए जला हुआ ऑयल आरोपी मंगाता था. फिल्टर के जरिए उसे दोबारा मोबिल-आयल में तब्दील कर देता था. इस कारोबार में कुछ स्थानीय दुकानदारों के भी शामिल होने का अंदेशा है. ये ग्राहकों को कंपनी का माल कहकर यह नकली स्पेयर पार्ट्स और ऑयल बेचते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.