ग्वालियर। पंचायत सचिव (eow raids on panchayat secretarys) के यहां EOW के छापे में करोड़ों की संपत्ति मिली है. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने पंचायत सचिव रोशन सिंह गुर्जर के पिपरौली के दो पिपरौली जिला भिंड़ और ग्वालियर में इंदिरा नगर स्थित घर पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपए कैश, जेवरात और एक दर्जन से अधिक प्लाट्स की रजिस्ट्री मिली है. छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है.
- आरोपी रोशन सिंह गुर्जर के नाम 19 लाख रुपए की कीमत का मकान.
- लड़के सौरभ के नाम दो बीघा जमीन, पत्नी रेखा के नाम दो बीघा जमीन, बेनामी संपत्ति में ससुर के नाम 2 बीघा जमीन मिली है.
- आरोपी पर बोलेरो कार, दो ट्रैक्टर, 20 लाख रुपए के जेवरात सहित दर्जन भर प्लॉट की रजिस्ट्री भी मिली हैं.
- ईओडब्ल्यू के टीआई शैलेंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि अभी सभी संपत्ति की जांच की जा रही है.
- एक दर्जन से ज्यादा प्लाट्स की ऑफर रजिस्ट्री और 10 बैंकों की पासबुक भी मिली हैं. अभी सभी दस्तावेज की जांच की जा रही है.