ETV Bharat / city

EOW का छापा, अकूत संपत्ति का मालिक निकला पंचायत सचिव, कैश, जेवरात और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज बरामद

पंचायत सचिव (eow raids on panchayat secretarys) के यहां EOW के छापे में करोड़ों की संपत्ति मिली है. छापे में कैश, जेवरात और एक दर्जन से अधिक प्लाट्स की ऑफर रजिस्ट्री के कागजात भी बरामद हुए हैं.

eow raids on panchayat secretary
पंचायत सचिव के यहां ईओडब्ल्यू का छापा
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 3:40 PM IST

ग्वालियर। पंचायत सचिव (eow raids on panchayat secretarys) के यहां EOW के छापे में करोड़ों की संपत्ति मिली है. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने पंचायत सचिव रोशन सिंह गुर्जर के पिपरौली के दो पिपरौली जिला भिंड़ और ग्वालियर में इंदिरा नगर स्थित घर पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपए कैश, जेवरात और एक दर्जन से अधिक प्लाट्स की रजिस्ट्री मिली है. छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है.

पंचायत सचिव के यहां ईओडब्ल्यू का छापा
करोड़ों की बेनामी संपत्ति भी मिली
लोकायुक्त टीआई के मुताबिक रोशन सिंह के इंदिरा नगर स्थित घर से जो कागजात बरामद हुए हैं उनमें

- आरोपी रोशन सिंह गुर्जर के नाम 19 लाख रुपए की कीमत का मकान.

- लड़के सौरभ के नाम दो बीघा जमीन, पत्नी रेखा के नाम दो बीघा जमीन, बेनामी संपत्ति में ससुर के नाम 2 बीघा जमीन मिली है.

- आरोपी पर बोलेरो कार, दो ट्रैक्टर, 20 लाख रुपए के जेवरात सहित दर्जन भर प्लॉट की रजिस्ट्री भी मिली हैं.

- ईओडब्ल्यू के टीआई शैलेंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि अभी सभी संपत्ति की जांच की जा रही है.

- एक दर्जन से ज्यादा प्लाट्स की ऑफर रजिस्ट्री और 10 बैंकों की पासबुक भी मिली हैं. अभी सभी दस्तावेज की जांच की जा रही है.

ग्वालियर। पंचायत सचिव (eow raids on panchayat secretarys) के यहां EOW के छापे में करोड़ों की संपत्ति मिली है. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने पंचायत सचिव रोशन सिंह गुर्जर के पिपरौली के दो पिपरौली जिला भिंड़ और ग्वालियर में इंदिरा नगर स्थित घर पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपए कैश, जेवरात और एक दर्जन से अधिक प्लाट्स की रजिस्ट्री मिली है. छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है.

पंचायत सचिव के यहां ईओडब्ल्यू का छापा
करोड़ों की बेनामी संपत्ति भी मिलीलोकायुक्त टीआई के मुताबिक रोशन सिंह के इंदिरा नगर स्थित घर से जो कागजात बरामद हुए हैं उनमें

- आरोपी रोशन सिंह गुर्जर के नाम 19 लाख रुपए की कीमत का मकान.

- लड़के सौरभ के नाम दो बीघा जमीन, पत्नी रेखा के नाम दो बीघा जमीन, बेनामी संपत्ति में ससुर के नाम 2 बीघा जमीन मिली है.

- आरोपी पर बोलेरो कार, दो ट्रैक्टर, 20 लाख रुपए के जेवरात सहित दर्जन भर प्लॉट की रजिस्ट्री भी मिली हैं.

- ईओडब्ल्यू के टीआई शैलेंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि अभी सभी संपत्ति की जांच की जा रही है.

- एक दर्जन से ज्यादा प्लाट्स की ऑफर रजिस्ट्री और 10 बैंकों की पासबुक भी मिली हैं. अभी सभी दस्तावेज की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.