ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम इतिहास के पन्नों में दर्ज है, क्योंकि इस स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक लगाकर विश्व में इतिहास रच दिया था. फिलहाल अब यह स्टेडियम पूरी तरह बदहाल हो चुका है, अब इस स्टेडियम में क्रिकेट नहीं बल्कि फिल्मी गानों के बड़े शो आयोजित हो रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर बीती रात देखने को मिली, जहां कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में रात मीत ब्रदर्स द्वारा रॉकिंग परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया. इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, इस आयोजन को जीडीसीए ने करवाया था, वहीं खास बात यह है कि इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र और डीडीसीए के उपाध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे. (Gwalior Captain Roop Singh Stadium)
जब क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होते तो किए जा सकते हैं आयोजन: ग्वालियर में कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम किसी नाम का मोहताज नहीं है, क्योंकि यह एक ऐसा स्टेडियम है जिसमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक लगाया था. इस शतक के बाद यह स्टेडियम पूरे विश्व भर में चर्चा का विषय बन गया था, और यही वजह है कि अपने सपनों को पूरा करने वाली क्रिकेटर यहां पर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस स्टेडियम में फिल्मी गानों के बड़े शो का आयोजन किया जा रहे है, जिसे लेकर अब जीडीसीए के सभी अधिकारी मौन है. जीडीसीए के सदस्य रवि पाटणकर से जब बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि "जब स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होते हैं, तो ऐसे आयोजन किए जा सकते हैं."
स्टेडियम में हर तरफ फैली गंदगी: कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में बॉलीवुड नाइट शो का आयोजन किया गया, जिसमें मीत ब्रदर्स के द्वारा गाने गाये गये और उसमें उपस्थित हजारों की संख्या में लोग उनके गानों पर थिरकते नजर आए. स्टेडियम के पवेलियन में हजारों कुर्सियां लगाई गई थी, जिसके कारण पूरे स्टेडियम में गंदगी फैली हुई है. जीडीसीए ने अपनी वाहवाही लूटने के लिए और सिंधिया के सुपुत्र महा आर्यमन की लॉन्चिंग के लिए इस स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या क्रिकेट खेलने वाले इस स्टेडियम में बड़े सो आयोजन हो सकते हैं, और ऐसे कार्यक्रमों से क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेटरों, और खास तौर पर स्टेडियम के पवेलियन पर क्या फर्क पड़ेगा.