ETV Bharat / city

मामा शिवराज ने सुनी भांजी की गुहार, रेनू के पिता के लिए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का कराया प्रबंध - मध्य प्रदेश की खबरें

सोशल मीडिया के जरिए सीएम शिवराज और सांसद सिंधिया से मदद की गुहार लगाने के बाद रेनू शर्मा की उम्मीद जागी है. रेनू के पिता के लिए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की व्यवस्था की जा रही है. एमपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस संबंध में जानकारी दी है. और सीएम का आभार भी जताया है.

daughter appeal from cm shivraj
एक बेटी की मुख्यमंत्री से गुहार
author img

By

Published : May 25, 2021, 5:44 PM IST

Updated : May 26, 2021, 12:47 AM IST

ग्वालियर। सोशल मीडिया के जरिए ग्वालियर की रहने वाली रेनू शर्मा ने सीएम शिवराज सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद मामले में खुद सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया. और बच्ची के पिता के लिए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की व्यवस्था कराई. सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिलने के बाद बच्ची के पिता को एक इंजेक्शन भी लगा दिया गया है. वहीं बाकी इंजेक्शन की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जा रही है. इस संबंध में मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने खुद ट्विटर पर जानकारी साझा की है.

सीएम शिवराज का जताया आभार

मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बच्ची के वीडियो को रिट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'इस बच्ची के पिताजी को एक इंजेक्शन आज लग चुका है. मुख्यमंत्री जी ने स्वयं इस के दर्द को गंभीरता से लिया. कुछ इंजेक्शन अभी रात में भोपाल पहुंचे हैं और देर रात ग्वालियर पहुंचेंगे. बाकी इंजेक्शन भी पूरी चिंता के साथ इस बिटिया के पिताजी को लगेंगे'. लोकेंद्र पाराशर ने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार भी जताया है.

  • इस बच्ची के पिताजी को एक इंजेक्शन आज लग चुका है ।मुख्यमंत्री जी ने स्वयं इस के दर्द को गंभीरता से लिया।कुछ इंजेक्शन अभी रात में भोपाल पहुंचे हैं और देर रात ग्वालियर पहुंचेंगे। बाकी इंजेक्शन भी पूरी चिंता के साथ इस बिटिया के पिताजी को लगेंगे ।
    माननीय @ChouhanShivraj जी का आभार https://t.co/mhCSgRzoLG

    — लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्लैक फंगस बीमारी से जूझ रहे रेनू के पिता

दरअसल ग्वालियर की रहने वाली रेनू शर्मा के पिता कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हो गए. वह पिछले 10 दिन से शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन ब्लैक फंगस की बीमारी में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा थे. इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने इंजेक्शन का प्रबंध करने के लिए बोल दिया. इंजेक्शन के लिए रेनू पिछले एक सप्ताह से कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों तक से मिली, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. लिहाजा इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से उसके पिता की तबीयत बिगड़ती जा रही थी. एक सप्ताह तक दर-दर भटकने के बाद रेनू ने हताश होकर सोशल मीडिया के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई. सोशल मीडिया के जरिए रेनू ने कहा कि उसके पिता की मदद करें. रोज उसके पिता को 5 से 6 इंजेक्शन लगना है, लेकिन इंजेक्शन का इंतजाम नहीं हो पा रहा.

एक बेटी की मुख्यमंत्री से गुहार

अब तक तीन बार हो चुका ऑपरेशन, एक आंख भी गंवाई

रेनू के पिता का निजी अस्पताल में तीन बार ऑपरेशन हो चुका है, जिसमें डॉक्टरों ने एक आंख को पूरी तरह निकाल दिया है. शरीर में ब्लैक फंगस इंफेक्शन इतना ज्यादा है कि इंजेक्शन की लगातार जरूरत पड़ रही है, यही वजह है कि डॉक्टर ने परिजनों को जल्द से जल्द इंजेक्शन लाने का बोल दिया है. पिता का जीवन बचाने के लिए बेटी लगातार एक सप्ताह से दर-दर भटक रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी और प्रशासन मदद के लिए सामने नहीं आया है. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया के जरिए वह मदद की गुहार लगा रही है.

गमी वाले घर के सामने से निकलने पर दूल्हे की पिटाई, आरोपियों पर केस दर्ज

कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों से गुहार काम नहीं आई

सोशल मीडिया के जरिए रेनू ने कहा है कि पिछले 1 सप्ताह से जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसडीएम के पास गई, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटे, लेकिन इंजेक्शन का इंतजाम नहीं हो पाया है। रेनू शर्मा ने कहा कि वे 1 सप्ताह में लगभग 500 से अधिक कॉल कर चुकी है, लेकिन अभी तक मदद नहीं मिल पाई है.

ग्वालियर। सोशल मीडिया के जरिए ग्वालियर की रहने वाली रेनू शर्मा ने सीएम शिवराज सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद मामले में खुद सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया. और बच्ची के पिता के लिए ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की व्यवस्था कराई. सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिलने के बाद बच्ची के पिता को एक इंजेक्शन भी लगा दिया गया है. वहीं बाकी इंजेक्शन की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जा रही है. इस संबंध में मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने खुद ट्विटर पर जानकारी साझा की है.

सीएम शिवराज का जताया आभार

मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बच्ची के वीडियो को रिट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'इस बच्ची के पिताजी को एक इंजेक्शन आज लग चुका है. मुख्यमंत्री जी ने स्वयं इस के दर्द को गंभीरता से लिया. कुछ इंजेक्शन अभी रात में भोपाल पहुंचे हैं और देर रात ग्वालियर पहुंचेंगे. बाकी इंजेक्शन भी पूरी चिंता के साथ इस बिटिया के पिताजी को लगेंगे'. लोकेंद्र पाराशर ने इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार भी जताया है.

  • इस बच्ची के पिताजी को एक इंजेक्शन आज लग चुका है ।मुख्यमंत्री जी ने स्वयं इस के दर्द को गंभीरता से लिया।कुछ इंजेक्शन अभी रात में भोपाल पहुंचे हैं और देर रात ग्वालियर पहुंचेंगे। बाकी इंजेक्शन भी पूरी चिंता के साथ इस बिटिया के पिताजी को लगेंगे ।
    माननीय @ChouhanShivraj जी का आभार https://t.co/mhCSgRzoLG

    — लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) May 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्लैक फंगस बीमारी से जूझ रहे रेनू के पिता

दरअसल ग्वालियर की रहने वाली रेनू शर्मा के पिता कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हो गए. वह पिछले 10 दिन से शहर के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन ब्लैक फंगस की बीमारी में प्रयोग होने वाले इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा थे. इसलिए अस्पताल प्रबंधन ने इंजेक्शन का प्रबंध करने के लिए बोल दिया. इंजेक्शन के लिए रेनू पिछले एक सप्ताह से कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों तक से मिली, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की. लिहाजा इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से उसके पिता की तबीयत बिगड़ती जा रही थी. एक सप्ताह तक दर-दर भटकने के बाद रेनू ने हताश होकर सोशल मीडिया के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई. सोशल मीडिया के जरिए रेनू ने कहा कि उसके पिता की मदद करें. रोज उसके पिता को 5 से 6 इंजेक्शन लगना है, लेकिन इंजेक्शन का इंतजाम नहीं हो पा रहा.

एक बेटी की मुख्यमंत्री से गुहार

अब तक तीन बार हो चुका ऑपरेशन, एक आंख भी गंवाई

रेनू के पिता का निजी अस्पताल में तीन बार ऑपरेशन हो चुका है, जिसमें डॉक्टरों ने एक आंख को पूरी तरह निकाल दिया है. शरीर में ब्लैक फंगस इंफेक्शन इतना ज्यादा है कि इंजेक्शन की लगातार जरूरत पड़ रही है, यही वजह है कि डॉक्टर ने परिजनों को जल्द से जल्द इंजेक्शन लाने का बोल दिया है. पिता का जीवन बचाने के लिए बेटी लगातार एक सप्ताह से दर-दर भटक रही है, लेकिन कोई भी अधिकारी और प्रशासन मदद के लिए सामने नहीं आया है. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया के जरिए वह मदद की गुहार लगा रही है.

गमी वाले घर के सामने से निकलने पर दूल्हे की पिटाई, आरोपियों पर केस दर्ज

कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों से गुहार काम नहीं आई

सोशल मीडिया के जरिए रेनू ने कहा है कि पिछले 1 सप्ताह से जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसडीएम के पास गई, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटे, लेकिन इंजेक्शन का इंतजाम नहीं हो पाया है। रेनू शर्मा ने कहा कि वे 1 सप्ताह में लगभग 500 से अधिक कॉल कर चुकी है, लेकिन अभी तक मदद नहीं मिल पाई है.

Last Updated : May 26, 2021, 12:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.