ग्वालियर। अपनी पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे दस हजार रुपए के इनामी कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया को पुलिस ने दबोच लिया है. ऋषभ के पास दो पिस्टल थीं. दूसरे पिस्टल की तलाश के लिए पुलिस उसका 3 दिन का रिमांड ले रही है.
पत्नी की हत्या के बाद हो गया था फरार : दरअसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में रहने वाले ऋषभ भदौरिया ने अपनी पत्नी भावना की आधी रात को घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. ऋषभ के पिता कृष्णकांत ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी थी. आरोपी ऋषभ भदोरिया कांग्रेस का नेता है. यह उस समय ज्यादा सुर्खियों में आया था, जब उसने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमीनों के मामले में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे.
आरोपी कांग्रेस नेता पर कई मामले दर्ज हैं : उसने बकायदा कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा और गोविंद सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. ऋषभ पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. 2 अप्रैल के दंगों में भी एक दलित युवक की हत्या में इसका नाम आया था. ऋषभ भदोरिया अपनी पत्नी भावना से किसी एक अन्य युवक से बातचीत को लेकर शक करता था. इसी को लेकर उसने 6 और 7 जून की दरमियानी रात को विवाद होने पर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. (Congress leader Rishabh Bhadauria arrest) (Absconding after murder wife) (Reward of 10 thousand on him)