ETV Bharat / city

ग्वालियर में शुरू की गई कोल्ड ओपीडी, गंभीर मरीजों को ही अस्पताल आने की सलाह - कोल्ड ओपीडी

ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय और जिला अस्पताल मुरार में कोल्ड ओपीडी शुरू की गई है. जहां मरीजों को गंभीर हालत होने पर ही अस्पताल आने की सलाह दी जा रही है.

Cold OPD launched in Gwalior
ग्वालियर में शुरू की गई कोल्ड ओपीडी
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 10:09 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना से संक्रमित एक युवक के मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जयारोग्य चिकित्सालय समूह के माधव डिस्पेंसरी और जिला अस्पताल मुरार में कोल्ड ओपीडी शुरू की गई है. साथ ही मरीजों को सलाह दी गई है कि, वे एक दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखें और गंभीर हालत होने पर ही अस्पताल आएं.

ग्वालियर में शुरू की गई कोल्ड ओपीडी

ग्वालियर में जयारोग्य चिकित्सालय प्रबंधन ने इन दिनों चल रहे सर्दी जुकाम बुखार और खांसी के मरीजों की सुविधा के लिए कोल्ड ओपीडी शुरू की है. वैसे माधव डिस्पेंसरी में इन दिनों 3 हजार से ज्यादा की ओपीडी चल रही थी, लेकिन अलग से कोल्ड ओपीडी बनाकर अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि, गंभीर रूप से बीमार मरीज अस्पताल में आएं, क्योंकि इन दिनों कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में चल रहा है. इसलिए अन्य मरीजों को अस्पताल नहीं आने की सलाह अस्पताल प्रबंधन ने दी है. वायरल फीवर की चपेट में रोजाना 400 से लेकर 500 मरीज आ रहे हैं, इसके कारण ओपीडी में लोड बढ़ रहा है.

अस्पताल प्रबंधन ने मेडिसिन ओपीडी के साथ ही कोल्ड ओपीडी शुरू की है. मरीजों को आपस में एक दूसरे से पर्याप्त दूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मास्क लगाकर मरीजों को अस्पताल आने की सलाह दी गई है. अस्पताल में पहले से ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है, लेकिन जयारोग्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में अभी कोई भी मरीज भर्ती नहीं है, जबकि मुरार जिला अस्पताल में 3 लोगों के भर्ती होने की सूचना है.

ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना से संक्रमित एक युवक के मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जयारोग्य चिकित्सालय समूह के माधव डिस्पेंसरी और जिला अस्पताल मुरार में कोल्ड ओपीडी शुरू की गई है. साथ ही मरीजों को सलाह दी गई है कि, वे एक दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखें और गंभीर हालत होने पर ही अस्पताल आएं.

ग्वालियर में शुरू की गई कोल्ड ओपीडी

ग्वालियर में जयारोग्य चिकित्सालय प्रबंधन ने इन दिनों चल रहे सर्दी जुकाम बुखार और खांसी के मरीजों की सुविधा के लिए कोल्ड ओपीडी शुरू की है. वैसे माधव डिस्पेंसरी में इन दिनों 3 हजार से ज्यादा की ओपीडी चल रही थी, लेकिन अलग से कोल्ड ओपीडी बनाकर अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि, गंभीर रूप से बीमार मरीज अस्पताल में आएं, क्योंकि इन दिनों कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में चल रहा है. इसलिए अन्य मरीजों को अस्पताल नहीं आने की सलाह अस्पताल प्रबंधन ने दी है. वायरल फीवर की चपेट में रोजाना 400 से लेकर 500 मरीज आ रहे हैं, इसके कारण ओपीडी में लोड बढ़ रहा है.

अस्पताल प्रबंधन ने मेडिसिन ओपीडी के साथ ही कोल्ड ओपीडी शुरू की है. मरीजों को आपस में एक दूसरे से पर्याप्त दूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मास्क लगाकर मरीजों को अस्पताल आने की सलाह दी गई है. अस्पताल में पहले से ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है, लेकिन जयारोग्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में अभी कोई भी मरीज भर्ती नहीं है, जबकि मुरार जिला अस्पताल में 3 लोगों के भर्ती होने की सूचना है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.