ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. रविवार को भोपाल में कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दिल बहलाने को गालिब का ख्याल अच्छा है. बता दें कि सीएम शिवराज सोमवार को ग्वालियर दौरे पर थे, जहां मीडिया के सवालों पर सीएम ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है.
दरअसल रविवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल को संबोधित करते हुए कहा था कि, अगली जो भी बैठक होगी वह राजभवन में उनके शपथ ग्रहण के बाद होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, विधानसभा उपचुनाव में जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है. वह उसमें जुट जाए, साथ ही उन्होंने दावा किया है कि उपचुनाव के सर्वे में कांग्रेस की अच्छी स्थिति सामने आई है.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी-कांग्रेस का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, उपचुनाव में जहां बीजेपी सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि जनता आने वाले उपचुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी.