ETV Bharat / city

कैनेडियन बहू के पिया मिलन में रोड़ा बना कलेक्ट्रेट, सवा साल बाद भी खाली हाथ, जानिए क्या है मामला - canada woman spent lakhs of rupees for marriage certificate in mp

सरकारी लेटलतीफी के चलते एक महिला सवा साल से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए चक्कर लगा रही है. वो कनाडा में रहती है. मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनने के कारण उसके पति को (Canadian girl ruckus for marriage certificate in gwalior)ग्वालियर में रहना पड़ रहा है. सवा साल में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद महिला को विवाह प्रमाण पत्र नहीं मिला नतीजा ये कि उसका पति कनाडा नहीं जा पा रहा.

Canadian woman creates rukus in gwalior collector office
ग्वालियर प्रशासन से परेशान कनाडा की युवती
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 8:06 PM IST

ग्वालियर। सरकारी सिस्टम कितना सुस्त और लापरवाह है इसका उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला. शहर में कनाडा की नागरिकता प्राप्त एक भारतीय महिला पिछले सवा साल से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रही है. इस बीच तीन एडीएम बदले ,फिर भी महिला की समस्या का अब तक निदान नहीं हुआ. मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सिंधिया की बैठक के दौरान एनआरआई महिला ने रोते हुए अपनी परेशानी (hangama mahila Canada marriage certificate Gwalior)बताई. महिला केंद्रीय मंत्री सिंधिया की बैठक खत्म होने का इंतजार करने लगी. तब कहीं जाकर अधिकारियों ने महिला की बात सुनी.

ग्वालियर प्रशासन से परेशान कनाडा की युवती, सवा साल में नहीं बना मैरिज सर्टिफिकेट

मैरिज सर्टिफिकेट कनाडाई महिला परेशान

जालंधर की रहने वाली कनाडा की नागरिकता प्राप्त भारतीय महिला अनुप्रीत कौर की शादी 7 नवंबर 2020 को ग्वालियर के गोहद चौराहे पर रहने वाले नवजोत सिंह रंधावा से हुई थी. सवा साल पहले दोनों ने ग्वालियर के ही गुरुद्वारा में शादी की थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद से ही अनुप्रीत कौर ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आवेदन कर रखा है. लेकिन अपर कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारियों ने उसके आवेदन पर ध्यान तक नहीं दिया.

सवा साल में 9 लाख हो गए खर्च

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए सवा साल में वो कई बार कनाडा से ग्वालियर आ चुकी है. कई (Canadian girl worried for marriage certificate in gwalior)बार पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाए. कनाडा से ग्वालियर आने जाने में उसके अब तक करीब 9 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. विवाह प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण महिला के पति कनाडा नहीं जा सकते. ऐसे में दोनों पति पत्नी अलग अलग रह रहे हैं. उनकी 4 महीने की बेटी भी है. नियमानुसार अनुप्रीत ही अपने पति को स्पॉन्सर करेगी, तब वे कनाडा जा सकेंगे. अभी उनके पति ग्वालियर में ही रहते हैं.

बेरोजगार छात्रों ने लगाए लापता मामा के पोस्टर, बताने वाले को की इनाम देने की घोषणा, जानकर रह जाएंगे दंग

कलेक्टर ने आज महिला की परेशानी सुनी. महिला से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बातचीत की. उन्होंने सभी आवश्यक कागज लेकर जल्दी ही मैरिज सर्टिफिकेट बनावाने की बात कही है.

ग्वालियर। सरकारी सिस्टम कितना सुस्त और लापरवाह है इसका उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला. शहर में कनाडा की नागरिकता प्राप्त एक भारतीय महिला पिछले सवा साल से मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रही है. इस बीच तीन एडीएम बदले ,फिर भी महिला की समस्या का अब तक निदान नहीं हुआ. मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सिंधिया की बैठक के दौरान एनआरआई महिला ने रोते हुए अपनी परेशानी (hangama mahila Canada marriage certificate Gwalior)बताई. महिला केंद्रीय मंत्री सिंधिया की बैठक खत्म होने का इंतजार करने लगी. तब कहीं जाकर अधिकारियों ने महिला की बात सुनी.

ग्वालियर प्रशासन से परेशान कनाडा की युवती, सवा साल में नहीं बना मैरिज सर्टिफिकेट

मैरिज सर्टिफिकेट कनाडाई महिला परेशान

जालंधर की रहने वाली कनाडा की नागरिकता प्राप्त भारतीय महिला अनुप्रीत कौर की शादी 7 नवंबर 2020 को ग्वालियर के गोहद चौराहे पर रहने वाले नवजोत सिंह रंधावा से हुई थी. सवा साल पहले दोनों ने ग्वालियर के ही गुरुद्वारा में शादी की थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. इसके बाद से ही अनुप्रीत कौर ने मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आवेदन कर रखा है. लेकिन अपर कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारियों ने उसके आवेदन पर ध्यान तक नहीं दिया.

सवा साल में 9 लाख हो गए खर्च

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए सवा साल में वो कई बार कनाडा से ग्वालियर आ चुकी है. कई (Canadian girl worried for marriage certificate in gwalior)बार पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाए. कनाडा से ग्वालियर आने जाने में उसके अब तक करीब 9 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं. विवाह प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण महिला के पति कनाडा नहीं जा सकते. ऐसे में दोनों पति पत्नी अलग अलग रह रहे हैं. उनकी 4 महीने की बेटी भी है. नियमानुसार अनुप्रीत ही अपने पति को स्पॉन्सर करेगी, तब वे कनाडा जा सकेंगे. अभी उनके पति ग्वालियर में ही रहते हैं.

बेरोजगार छात्रों ने लगाए लापता मामा के पोस्टर, बताने वाले को की इनाम देने की घोषणा, जानकर रह जाएंगे दंग

कलेक्टर ने आज महिला की परेशानी सुनी. महिला से कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बातचीत की. उन्होंने सभी आवश्यक कागज लेकर जल्दी ही मैरिज सर्टिफिकेट बनावाने की बात कही है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.