ग्वालियर। कोरोना का कहर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिला है. यह पॉजिटिव मरीज बीएसएफ का जवान है. जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 9 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी थी, जिनमें से 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और एक की पॉजिटिव आई है.
ग्वालियर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके वर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज टेकनपुर का रहने वाला है और बीएसएफ का जवान है. इसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसके संपर्क में आने वाले लोगों को भी आइसोलेशन में रखा जाएगा.
कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मरीज मिलने के बाद अब ग्वालियर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दो हो गई है. इससे पहले शहर के चेतकपुरी निवासी एक वयक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि ये दोनों मरीज आखिर पॉजिटिव किससे संपर्क में आने से हुए है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसके वर्मा ने लोगों से घरों में रहने की सलाह देते हुए लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है.