ETV Bharat / city

BJP mission 2023 ग्वालियर चंबल अंचल को मिलेंगी करोड़ों की सौगात, ग्वालियर में कई बड़े प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे शिवराज - ग्वालियर एलिवेटेड रोड

विधानसभा चुनाव 2023 से पहले अंचल में ही नहीं प्रदेशभर में विकासकार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया जाना है. इसी के तहत ग्वालियर में शहर के विकास को गति देने के लिए एलिवेटेड रोड, अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा भी शहर को मिलने जा रही है. ग्वालियर में स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाला एलिवेटेड रोड मध्य प्रदेश का पहला रोड होगा. ‌इसकी आधारशिला 15 सितम्बर को रखी जाएगी. BJP mission 2023 , Gwalior big project, Gwalior elevated road

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:21 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे साल 2023 करीब आता जा रहा है वैसे वैसे ही सरकार ग्वालियर चंबल अंचल में अपनी सक्रियता बढ़ाती जा रही है. 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे देखते हुए शिवराज सरकार अंचल में बड़ी योजनाओं और प्रोजेक्ट के शिलान्यास की सौगात देने जा रही है. अकेले ग्वालियर में ही करीब 1 हजार करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जाना है. इन प्रोजेक्ट में एलिवेटेड रोड़, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का विस्तार भी शामिल है.

भूमिपूजन में केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे शामिल: विधानसभा चुनाव 2023 से पहले अंचल में ही नहीं प्रदेशभर में विकासकार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया जाना है. इसी के तहत ग्वालियर में शहर के विकास को गति देने के लिए एलिवेटेड रोड, अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा भी शहर को मिलने जा रही है. ग्वालियर में स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाला एलिवेटेड रोड मध्य प्रदेश का पहला रोड होगा. ‌इसकी आधारशिला 15 सितम्बर को रखी जाएगी. कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे. इस दौरान शहर के हजीरा क्षेत्र में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखी जाएगी.

एलिवेटेड रोड से बदलेगी ग्वालियर की सूरत! 850 करोड़ की लागत से बन रही रोड से कम होगा यातायात दबाव

15 किलोमीटर लंबा होगा एलिवेटेड रोड: 15 सितंबर को ही 57 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इंटरस्टेट बस टर्मिनल के लिए भी भूमिपूजन किया जाएगा. अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल 25.47 एकड़ में तैयार होगा जिसे 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट ओर रेलवे स्टेशन विस्तार के प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे. करोड़ों की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट में रेलवे स्टेशन को करीब 432 करोड़ रुपये की लागत से हेरिटेज लुक दिया जाएगा. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा. शहर के स्वर्ण रेखा नाले के ऊपर लगभग 15 किमी लम्बा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. जिस पर लगभग 829 करोड रुपए का खर्च आएगा. इसके पहले फेज में ‌447 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

कांग्रेस ने बताया चुनाव से पहले शिवराज की नारियल फोड़ो यात्रा:
सीएम शिवराज की इन सौगातों को लेकर कांग्रेस सरकार हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि ये भूमिपूजन चुनाव से पहले जनता को बेवकूफ बनाए जाने का झुनझुना है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों के वक्त शिवराज सिंह अपनी जेब में नारियल लेकर घूमते हैं, और जब चाहे तब नारियल फोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज की इस हरकत से प्रदेश की जनता पूरी तरह वाकिफ है, वह जानती है कि क्या करना है. आरपी सिंह दावा करते हैं कि 2023 के चुनाव में जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे साल 2023 करीब आता जा रहा है वैसे वैसे ही सरकार ग्वालियर चंबल अंचल में अपनी सक्रियता बढ़ाती जा रही है. 2023 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे देखते हुए शिवराज सरकार अंचल में बड़ी योजनाओं और प्रोजेक्ट के शिलान्यास की सौगात देने जा रही है. अकेले ग्वालियर में ही करीब 1 हजार करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जाना है. इन प्रोजेक्ट में एलिवेटेड रोड़, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का विस्तार भी शामिल है.

भूमिपूजन में केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे शामिल: विधानसभा चुनाव 2023 से पहले अंचल में ही नहीं प्रदेशभर में विकासकार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया जाना है. इसी के तहत ग्वालियर में शहर के विकास को गति देने के लिए एलिवेटेड रोड, अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल की सुविधा भी शहर को मिलने जा रही है. ग्वालियर में स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाला एलिवेटेड रोड मध्य प्रदेश का पहला रोड होगा. ‌इसकी आधारशिला 15 सितम्बर को रखी जाएगी. कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे. इस दौरान शहर के हजीरा क्षेत्र में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखी जाएगी.

एलिवेटेड रोड से बदलेगी ग्वालियर की सूरत! 850 करोड़ की लागत से बन रही रोड से कम होगा यातायात दबाव

15 किलोमीटर लंबा होगा एलिवेटेड रोड: 15 सितंबर को ही 57 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इंटरस्टेट बस टर्मिनल के लिए भी भूमिपूजन किया जाएगा. अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल 25.47 एकड़ में तैयार होगा जिसे 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट ओर रेलवे स्टेशन विस्तार के प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे. करोड़ों की लागत से तैयार होने वाले इस प्रोजेक्ट में रेलवे स्टेशन को करीब 432 करोड़ रुपये की लागत से हेरिटेज लुक दिया जाएगा. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जाएगा. शहर के स्वर्ण रेखा नाले के ऊपर लगभग 15 किमी लम्बा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. जिस पर लगभग 829 करोड रुपए का खर्च आएगा. इसके पहले फेज में ‌447 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

कांग्रेस ने बताया चुनाव से पहले शिवराज की नारियल फोड़ो यात्रा:
सीएम शिवराज की इन सौगातों को लेकर कांग्रेस सरकार हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि ये भूमिपूजन चुनाव से पहले जनता को बेवकूफ बनाए जाने का झुनझुना है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों के वक्त शिवराज सिंह अपनी जेब में नारियल लेकर घूमते हैं, और जब चाहे तब नारियल फोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज की इस हरकत से प्रदेश की जनता पूरी तरह वाकिफ है, वह जानती है कि क्या करना है. आरपी सिंह दावा करते हैं कि 2023 के चुनाव में जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.