ETV Bharat / city

Agneepath Protest: 'अग्निपथ' के खिलाफ MP में भारी बवाल, हाई अलर्ट पर चंबल पुलिस प्रशासन

देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. विरोध के आज चौथे दिन ग्वालियर चंबल संभाग में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. (Agneepath Scheme protest)

Agnipath Scheme protest
शिवपुरी में अग्नीपथ का विरोध
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 6:40 AM IST

शिवपुरी। अग्नीपथ के विरोध की आंच मध्य प्रदेश में तेज होने लगी है. (Agniveer protest Madhya Pradesh) इस योजना के ऐलान के बाद अब ग्वालियर चंबल संभाग में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. (Agneepath Scheme protest) शिवपुरी जिला प्रशासन को अग्नीपथ के विरोध के स्वर उठने की खबर सूत्रों के हवाले से मिली थी. सूचना के बाद सुबह से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखा. सुबह तात्या टोपे स्टेडियम में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.

अग्निपथ को लेकर शिवपुरी एसपी की अपील

ग्राउंड में प्रवेश वर्जित: तात्या टोपे स्टेडियम सैकड़ों युवाओं से भरा रहता था, लेकिन आज सुबह से ही पुलिस ने ग्राउंड में प्रवेश को वर्जित रखा. साथ ही जिन स्थानों पर सुबह सेना की भर्ती की तैयारी करने के लिए इकट्ठे होते थे, वहां पुलिस एकत्रित नहीं होने दी. इसी के साथ बीते दिन भर जिले की पुलिस कड़ी निगरानी रखी लायन आर्डर को बरकरार रखने के लिए पुलिस ने मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती थी. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी मौके का मुआयना करते हुए जिले में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी.

Agnipath Scheme protest: इंदौर में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, 15 लोग गिरफ्तार

एसपी, कलेक्टर की अपील: अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया के विरोध में तैयारी कर रहे युवाओं को पुलिस ने सिटी कोतवाली थाने में लाकर नजरबंद किया. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि, "विरोध दर्ज कराने के कई अन्य विकल्प भी हैं, युवा अपने भविष्य को बर्बाद ना करते हुए विरोध जताने के लिए राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध भी जता सकते हैं. युवा भ्रामक खबरों में ना आए, इससे उनके भविष्य पर असर पड़ेगा." वहीं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी भर्ती प्रक्रिया की तैयारी कर रहे युवाओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की है.

शिवपुरी। अग्नीपथ के विरोध की आंच मध्य प्रदेश में तेज होने लगी है. (Agniveer protest Madhya Pradesh) इस योजना के ऐलान के बाद अब ग्वालियर चंबल संभाग में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. (Agneepath Scheme protest) शिवपुरी जिला प्रशासन को अग्नीपथ के विरोध के स्वर उठने की खबर सूत्रों के हवाले से मिली थी. सूचना के बाद सुबह से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखा. सुबह तात्या टोपे स्टेडियम में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.

अग्निपथ को लेकर शिवपुरी एसपी की अपील

ग्राउंड में प्रवेश वर्जित: तात्या टोपे स्टेडियम सैकड़ों युवाओं से भरा रहता था, लेकिन आज सुबह से ही पुलिस ने ग्राउंड में प्रवेश को वर्जित रखा. साथ ही जिन स्थानों पर सुबह सेना की भर्ती की तैयारी करने के लिए इकट्ठे होते थे, वहां पुलिस एकत्रित नहीं होने दी. इसी के साथ बीते दिन भर जिले की पुलिस कड़ी निगरानी रखी लायन आर्डर को बरकरार रखने के लिए पुलिस ने मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती थी. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी मौके का मुआयना करते हुए जिले में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी.

Agnipath Scheme protest: इंदौर में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, आंसू गैस के गोले छोड़े गए, 15 लोग गिरफ्तार

एसपी, कलेक्टर की अपील: अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया के विरोध में तैयारी कर रहे युवाओं को पुलिस ने सिटी कोतवाली थाने में लाकर नजरबंद किया. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि, "विरोध दर्ज कराने के कई अन्य विकल्प भी हैं, युवा अपने भविष्य को बर्बाद ना करते हुए विरोध जताने के लिए राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध भी जता सकते हैं. युवा भ्रामक खबरों में ना आए, इससे उनके भविष्य पर असर पड़ेगा." वहीं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी भर्ती प्रक्रिया की तैयारी कर रहे युवाओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.