ETV Bharat / city

सिविल जज की परीक्षा में टीकमगढ़ ने मारी बाजी, तीन लड़कियों सहित 6 छात्र बने सिविल जज - Satyam Devalia

जिले मे छह छात्रों ने सिविल जज की परीक्षा पास की है. परीक्षा पास करने पर छात्र और उनके परिजनों में जश्न का माहौल है. उनके घरों पर मित्रों और सुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है

सिविल जज की परीक्षा में टीकमगढ़ ने मारी बाजी, तीन लड़कियों सहित 6 छात्र बने सिविल जज
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 11:48 AM IST

टीकमगढ़। सिविल जज की परीक्षा में टीकमगढ़ के छात्रों ने प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है. सागर संभाग से बारह छात्रों ने सिविल जज की परीक्षा पास की है. जिसमें से 6 सिर्फ टीकमगढ़ जिले से हैं. जिसमें तीन लड़कियां भी शामिल हैं. परीक्षा पास करने पर छात्रों और उनके परिजनों में जश्न का माहौल है.
सिविल जज में चयनित छात्र-

सिविल जज की परीक्षा में टीकमगढ़ ने मारी बाजी, तीन लड़कियों सहित 6 छात्र बने सिविल जज
  1. जिला कोर्ट में रीडर शिवकुमार चंसोरिया के बड़े बेटे ब्रजेश चंसोरिया इसके पहले सात बार प्रयास कर चुके हैं. जिसमें से वह चार बार साक्षात्कार तक पहुंच चुके थे. इस बार उन्होंने सातवीं रैंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.
  2. टीकमगढ़ की ही मेघा का भी चयन सिविल जज में हुआ है. मेघा निवाडी जिले की रहने वाली हैं.
  3. श्रुति ने पहली बार मे ही सिविल जज की परीक्षा पास की है.
  4. वही सागर की रहने वाली अमृता मिश्रा का भी चयन सिविल जज में हुआ है. जो टीकमगढ़ जिला न्यायालय में ADPO के पद पर पदस्थ हैं.
  5. निवाडी के तरिचरकला निवासी सत्यम देवलिया ने सिविल जज की परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल की है. सत्यम देवलिया के पिता झाबुआ जिले में अपर सत्र न्यायाधीश है.
  6. टीकमगढ़ निवासी मानवेन्द्र यादव नौवीं बार मे सिविल जज बन पाए हैं.

सिविल जज के बेहतर परिणाम ने टीकमगढ़ जिले को गौरान्वित किया है. छात्रों की लगातार लगन और हौसले के जरिए उन्होंने इस बार बडी़ सफलता पाई है. जिससे उनके घर पर मित्रों और सुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है. जिससे उनके घरों में खुशियां मनाई जा रही है.

टीकमगढ़। सिविल जज की परीक्षा में टीकमगढ़ के छात्रों ने प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है. सागर संभाग से बारह छात्रों ने सिविल जज की परीक्षा पास की है. जिसमें से 6 सिर्फ टीकमगढ़ जिले से हैं. जिसमें तीन लड़कियां भी शामिल हैं. परीक्षा पास करने पर छात्रों और उनके परिजनों में जश्न का माहौल है.
सिविल जज में चयनित छात्र-

सिविल जज की परीक्षा में टीकमगढ़ ने मारी बाजी, तीन लड़कियों सहित 6 छात्र बने सिविल जज
  1. जिला कोर्ट में रीडर शिवकुमार चंसोरिया के बड़े बेटे ब्रजेश चंसोरिया इसके पहले सात बार प्रयास कर चुके हैं. जिसमें से वह चार बार साक्षात्कार तक पहुंच चुके थे. इस बार उन्होंने सातवीं रैंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.
  2. टीकमगढ़ की ही मेघा का भी चयन सिविल जज में हुआ है. मेघा निवाडी जिले की रहने वाली हैं.
  3. श्रुति ने पहली बार मे ही सिविल जज की परीक्षा पास की है.
  4. वही सागर की रहने वाली अमृता मिश्रा का भी चयन सिविल जज में हुआ है. जो टीकमगढ़ जिला न्यायालय में ADPO के पद पर पदस्थ हैं.
  5. निवाडी के तरिचरकला निवासी सत्यम देवलिया ने सिविल जज की परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल की है. सत्यम देवलिया के पिता झाबुआ जिले में अपर सत्र न्यायाधीश है.
  6. टीकमगढ़ निवासी मानवेन्द्र यादव नौवीं बार मे सिविल जज बन पाए हैं.

सिविल जज के बेहतर परिणाम ने टीकमगढ़ जिले को गौरान्वित किया है. छात्रों की लगातार लगन और हौसले के जरिए उन्होंने इस बार बडी़ सफलता पाई है. जिससे उनके घर पर मित्रों और सुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है. जिससे उनके घरों में खुशियां मनाई जा रही है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिला सिविल जज परीक्षा में रहा अव्वल सागर सम्भाग में 12 सिविल जज में से 6 जज बने टीकमगढ़ जिले से परीक्षा पास करने पर मनाया जा रहा जश्न


Body:वाईट /01 ब्रजेश चंसोरिया सिविल जज टीकमगढ़

वाईट /02 शिवकुमार चंसोरिया जज के पिता रीडर टीकमगढ़

वाइस ओबर / इस बार सिविल जज परीक्षा में टीकमगढ़ जिले का दबदवा रहा और टीकमगढ़ जिले से 6 लोग जज बने हुए है !जबकि सागर संभाग से इस बार 12 लोगो का चयन सिविल जज में हुआ जिसमें से सिर्फ 6 लोग टीकमगढ़ जिले के है और बाकी के 6 लोग 4 जिलो से सो इसबार टीकमगढ़ जिले के लोगो ने मेहनत कर टीकमगढ़ जिले का नाम रोशन किया गया है !ओर तो ओर ब्रजेश चंसोरिया ने 7 वी रेंक हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है !टीकमगढ़ जिला कोर्ट में रीडर शिवकुमार चंसोरिया के बड़े बेटे ब्रजेश चंसोरिया ने सिविल जज बनकर अपने पिता के सपनो को पूरा किया है और ब्रजेश का कहना रहा कि आज जो सफलता मिली उसमे उनके पिता और माता का महत्पूर्ण योगदान है !और ब्रजेश का कहना रहा कि हमे तैयारी में माता पिता ने पूरी मदद की ओर जब यह तीन बार परीक्षा देने के वाद नही निकले तो मेरा मन उदास होजाता था लेकिन मेरे माता पिता मेरा हौसला बढ़ाते थे कि कोई बात नही फिर से परीक्षा दो तो फिर में चौथी बार मे निकल गया और आज माता पिता के आशीर्वाद से सिविल जज बनगया हु आज ब्रजेश के घर पर उनके ईस्ट ओर मित्रो का तांता लगा हुआ है सभी उनको सुभकामनाये देने पहुंच रहे है और मिठाईयां खिलाई जा रही है और घर पर जश्न का माहौल बना हुआ है!वही ब्रजेश के पिता का कहना रहा कि मेरे बेटे की सफलता के पीछे उसकी लग्न ओर मेहनत है !वही ब्रजेश ओर उनके पिता का कहना रहा कि व्यक्ति को हताश नही होना चाहिए उम्मीद के साथ मेहनत करना चाहिए तो सफलता मिलकर ही रहती है


Conclusion:टीकमगढ़ जिले से ब्रजेश चंसोरिया के अलाबा 5 लोग ओर सिविल जन बने है जिसमे 3 लडकिया भी समिल है जिसमे ब्रजेंद्र कुमार पुरोहित की बेटी मेघा का भी चयन सिविल जज में हुआ है लेकिन हाल में मेघा निवाडी जिले में रहती है !तो वही नरेंद्र जेन की बेटी श्रुति जेन का चयन भी सिविल जज में हुआ है !जो पहलीवार बार मे ही सिविल जज बन गई जिनके घर मे जश्न मनाया जा रहा है !तो वही टीकमगढ़ जिला न्यायालय में adpo के पद पर पदस्थ अमृता मिश्रा का भी चयन सिविल जज में हुआ है !जो सागर की रहने बाली है लेकिन टीकमगढ़ कोर्ट में पदस्थ है!तो वही निवाडी के तरिचरकला निवासी सत्यम देवलिया का चयन भी सिविल जज में हुआ है !यह सत्यम देवलिया के पिता राजेश देवलिया झाबुआ जिले में अपर सत्र न्यायाधीश है !सत्यम को 27 वी रेंक हासिल हुई है !और टीकमगढ़ निवासी मानवेन्द्र यादव भी 9 वी बार मे आखिरकार सिविल जज बन गए यह लगातार 8 वी बार सिविल जज की परीक्षा देते आरहे थे लेकिन 9 वी बार क़िस्मत चमकी ओर जज बन गए सभी के घरों में खुसिया मनाई जा रही है !सिविल जज के बेहतर परिणाम ने टीकमगढ़ जिले को गौरान्वित किया है
Last Updated : Aug 23, 2019, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.