छिंदवाड़ा। जिले के ग्राम साख में ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. गर्मी के दिनों में ग्राम साख ही नहीं कई जगह पानी की समस्या सामने आती है. प्यास बुझाने के लिए ग्रामीण कई किलोमीटर पैदल चलकर, तो कोई बैलगाड़ी में, तो कोई साइकिल पर तो कोई मोटरसाइकिल पर पानी की कुप्पियां रखकर तीन-चार किलोमीटर दूर तक कुएं से पानी भरकर ले जाते हैं.
जब हमने ग्रामीणों से पूछा कि देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है और बिना मास्क के सामूहिक रूप से पानी भरा जा रहा है. तो उनका कहना था कि कोरोना का कहर तो है ही लेकिन अगर हम बाहर नहीं निकलेंगे तो हम बिन पानी ही मर जाएंगे.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बोरिंग थी, पर वह बेकार हो गई. उसमें पानी ही नहीं आता, मजबूरन कुएं पर आकर पानी भरना पड़ता है और कई किलोमीटर पैदल जाकर पानी मिल पाता है.