ETV Bharat / city

पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, प्रबंधन ने बताई मौत की हैरान कर देने वाली वजह - छिंदवाड़ा लेटेस्ट न्यूज

छिंदवाड़ा के पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली अभ्यारण्य में एक बाघिन की मौत हो गई. घटना स्थल से कुछ दूरी पर दो बाघों के आपसी संघर्ष के निशान एवं बाल मिले हैं. इसे देखकर प्रबंधन को शक है कि आपसी लड़ाई में बाघिन की मौत हुई होगी. (Tigress body found in Pench Tiger Reserve)

tigress died in pench tiger reserve
पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 8:28 AM IST

Updated : Mar 2, 2022, 8:44 AM IST

छिंदवाड़ा। पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली अभ्यारण्य (Mowgli Sanctuary) में एक बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद प्रबंधन पर ​फिर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि प्रबंधन ने बाघों की आपसी लड़ाई में मौत की आशंका जताई है. पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र कुरई के बीट आलेसुर में सुबह 9 बजे गश्ती दल को एक बाघिन का शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. क्षेत्र संचालक, उप संचालक एवं अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया. कान्हा टाइगर रिजर्व से डाॅग स्क्वाड को बुलाकर आस-पास के वन क्षेत्र का गहन निरीक्षण कराया गया. घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो बाघों के आपसी संघर्ष के निशान एवं बाल मिले, जिन्हें फारेंसिक जांच के लिये भेजा गया है. (tigress died in pench tiger reserve)

इस नेशनल पार्क में नजर आएं दुर्लभ काले हिरण, जानें भारतीय संस्कृति में क्या है महत्व

शव का हुआ परीक्षण
पेंच टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डाॅ. अखिलेश मिश्रा सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में शव परीक्षण किया गया. एनटीसीए द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन करते हुए समस्त प्रक्रिया की गयी. शव के परीक्षण के बाद आवश्यक अवयवों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया. बाघिन की उम्र एक साल बताई जा रही है. घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर प्रथम दृष्टया यहीं मालूम हो रहा है कि बाघों की आपस में लड़ाई हुई होगी, जिसमें बाघिन की मौत हो गई होगी. वन विभाग ने बाघिन का अंतिम संस्कार कर दिया.

(tigress body found in pench tiger reserve)

छिंदवाड़ा। पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली अभ्यारण्य (Mowgli Sanctuary) में एक बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद प्रबंधन पर ​फिर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि प्रबंधन ने बाघों की आपसी लड़ाई में मौत की आशंका जताई है. पेंच टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र कुरई के बीट आलेसुर में सुबह 9 बजे गश्ती दल को एक बाघिन का शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. क्षेत्र संचालक, उप संचालक एवं अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया. कान्हा टाइगर रिजर्व से डाॅग स्क्वाड को बुलाकर आस-पास के वन क्षेत्र का गहन निरीक्षण कराया गया. घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो बाघों के आपसी संघर्ष के निशान एवं बाल मिले, जिन्हें फारेंसिक जांच के लिये भेजा गया है. (tigress died in pench tiger reserve)

इस नेशनल पार्क में नजर आएं दुर्लभ काले हिरण, जानें भारतीय संस्कृति में क्या है महत्व

शव का हुआ परीक्षण
पेंच टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डाॅ. अखिलेश मिश्रा सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में शव परीक्षण किया गया. एनटीसीए द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन करते हुए समस्त प्रक्रिया की गयी. शव के परीक्षण के बाद आवश्यक अवयवों को प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया. बाघिन की उम्र एक साल बताई जा रही है. घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर प्रथम दृष्टया यहीं मालूम हो रहा है कि बाघों की आपस में लड़ाई हुई होगी, जिसमें बाघिन की मौत हो गई होगी. वन विभाग ने बाघिन का अंतिम संस्कार कर दिया.

(tigress body found in pench tiger reserve)

Last Updated : Mar 2, 2022, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.