ETV Bharat / city

ईवीएम और डिजिटल माध्यम पर सवाल खड़े करने वाले खुद ऑनलाइन चुनाव करा रहे हैं: कैलाश सोनी - मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन चुनाव

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस युवा अध्यक्ष के चुनाव के लिए हुई ऑनलाइन वोटिंग को लेकर तंज कसा है, सांसद ने कहा कि, ईवीएम और डिजिटल माध्यमों पर सवाल खड़े करने वाले खुद ऑनलाइन वोटिंग करा रहे हैं.

Rajya Sabha MP Kailash Son
राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 7:40 PM IST

छिंदवाड़ा: कांग्रेस द्वारा जिला युवा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन चुनाव कराया गया है, वहीं बीजेपी के कैलाश सोनी राज्य सभा सांसद ने कहा, जहां कांग्रेस एक और ईवीएम मशीन और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम पर सवाल खड़े करती है, वहीं खुद के चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (मोबाइल ऐप) का उपयोग कर रही है.

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी
कांग्रेस युवा अध्यक्ष के लिए चुनाव

जिला युवा अध्यक्ष के लिए चुनाव कांग्रेस के द्वारा कराए गए हैं, जिसमें जिले भर के सक्रिय कार्यकर्ता मैदान में हैं. इस चुनाव में मतदाने के लिए तीन दिन तक एक एप के जरिए ऑनलाइन वोटिंग कराई गई है.

जीतने पर ईवीएम सही, हारे तो हो गई हैक

भाजपा के मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में शामिल हो छिंदवाड़ा पहुंचे राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कांग्रेस पर युवा अध्यक्ष के चुनाव में ऑनलाइन वोटिंग को लेकर तंज कसा, उन्होंने कहा कांग्रेस और अन्य दल ईवीएम से वोटिंग और डिजिटल माध्यम पर सवाल खड़े करते रहते हैं, साथ ही चुनावों में बैलेट पेपर से मतदान कराने की बात करते हैं. वहीं कांग्रेस अपने युवा अध्यक्ष के चुनाव में ऑनलाइन चुनाव करा रही है. कैलाश सोनी ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीत जाती है, तो ईवीएम ठीक रहती है, और जब चुनाव हार जाती है तो कहा जाता है कि ईवीएम हैक कर ली गई है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम आज समय की जरूरत है, बिना उसके आगे बढ़ पाना बेहद ही मुश्किल है.

सात साल बाद हुए चुनाव

करीब सात साल बाद हो रहे मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन चुनाव के लिए तीन दिन मतदान किया गया जो कि 12 दिसंबर तक चला. इस चुनाव में ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए युवा कांग्रेस के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान किया था. चुनाव के पहले युवा कांग्रेस ने करीब साढे़ तीन लाख लोगों को सदस्य बनाया था. यह सभी सदस्य मतदान के जरिए अपने नए प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष को चुन चुके हैं.17 या 18 दिसंबर चुनाव परिणा घोषित किए जाएंगे.

छिंदवाड़ा: कांग्रेस द्वारा जिला युवा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन चुनाव कराया गया है, वहीं बीजेपी के कैलाश सोनी राज्य सभा सांसद ने कहा, जहां कांग्रेस एक और ईवीएम मशीन और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम पर सवाल खड़े करती है, वहीं खुद के चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (मोबाइल ऐप) का उपयोग कर रही है.

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी
कांग्रेस युवा अध्यक्ष के लिए चुनाव

जिला युवा अध्यक्ष के लिए चुनाव कांग्रेस के द्वारा कराए गए हैं, जिसमें जिले भर के सक्रिय कार्यकर्ता मैदान में हैं. इस चुनाव में मतदाने के लिए तीन दिन तक एक एप के जरिए ऑनलाइन वोटिंग कराई गई है.

जीतने पर ईवीएम सही, हारे तो हो गई हैक

भाजपा के मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में शामिल हो छिंदवाड़ा पहुंचे राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कांग्रेस पर युवा अध्यक्ष के चुनाव में ऑनलाइन वोटिंग को लेकर तंज कसा, उन्होंने कहा कांग्रेस और अन्य दल ईवीएम से वोटिंग और डिजिटल माध्यम पर सवाल खड़े करते रहते हैं, साथ ही चुनावों में बैलेट पेपर से मतदान कराने की बात करते हैं. वहीं कांग्रेस अपने युवा अध्यक्ष के चुनाव में ऑनलाइन चुनाव करा रही है. कैलाश सोनी ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीत जाती है, तो ईवीएम ठीक रहती है, और जब चुनाव हार जाती है तो कहा जाता है कि ईवीएम हैक कर ली गई है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम आज समय की जरूरत है, बिना उसके आगे बढ़ पाना बेहद ही मुश्किल है.

सात साल बाद हुए चुनाव

करीब सात साल बाद हो रहे मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन चुनाव के लिए तीन दिन मतदान किया गया जो कि 12 दिसंबर तक चला. इस चुनाव में ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए युवा कांग्रेस के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष को चुनने के लिए मतदान किया था. चुनाव के पहले युवा कांग्रेस ने करीब साढे़ तीन लाख लोगों को सदस्य बनाया था. यह सभी सदस्य मतदान के जरिए अपने नए प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष को चुन चुके हैं.17 या 18 दिसंबर चुनाव परिणा घोषित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.