छिंदवाड़ा। परासिया रोड पर एसएएफ गेट के सामने स्पा पार्लर में पुलिस ने छापेमारी कर 4 लड़कियों और 3 लड़के सहित स्पा पार्लर के मालिक को गिरफ्तार किया है. सीएसपी मोती लाल कुशवाहा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा पार्लर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को उज्जैन की दो भोपाल की एक और इंदौर की एक लड़की के अलावा तीन संदिग्ध युवक मिले हैं. पार्लर में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है, पुलिस ने मालिक को भी गिरफ्तार किया है.
गौ-तस्करी करानी पड़ी महंगी! सब इंस्पेक्टर पर FIR दर्ज, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
छिंदवाड़ा में पकड़ी गई लड़कियां भोपाल, इंदौर और उज्जैन की रहने वाली हैं. हाल ही में पुलिस ने ग्वालियर में थाने के सामने चल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था, जिसमें क्राइम ब्रांच ने 4 महिलाओं सहित 5 को गिरफ्तार किया था. इंदौर के एक सैलून में जिस्मफरोशी के मामले में 10 महिलाओं और आठ पुरुषों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था, जिनमें थाइलैंड की सात युवतियां शामिल थीं. रीवा में भी पुलिस ने लॉज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट (sex racket busted in Rewa) का पर्दाफाश किया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से कई महिला-पुरुष पकड़े.