मंडला। कोबरा सांप अक्सर चूहे का शिकार कर उसे खाते हैं, अपने ही सपोलों को निगल जाते हैं, या छोटे-मोटे जीव जंतुओं को खाते उन्हें आपने देखा होगा, लेकिन मंडला से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सांप ने पहले मुर्गी और उसके बाद उसके अंड़ों को भी निगल लिया. सुनकर भले ही आपको यकीन नहीं हो, लेकिन जब सर्पमित्र ने सांप का रेस्क्यू किया तो कोबरा ने एक-एक कर 8 अंडे उगले. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
मुर्गी सहित आठ अंडों का किया शिकार: मण्डला जिले के वार्ड 11 में फूल बाई के मकान में 6 फीट लंबा कोबरा सांप घुसा था. सांप ने पहले घर में मौजूद मुर्गी को अपना शिकार बनाया और उसके बाद उसके आठ अंडों को भी निगल लिया. घटना की जानकारी परिजनों ने वन विभाग को दी. इस दौरान मौके पर पहुंचे सर्प मित्र रंजीत ठाकुर ने बड़ी मशक्कत के बाद सांप का सावधानी के साथ रेस्क्यू किया. (venomous snake rescue)
सांप को जंगल में छोड़ा: गर्मी से बचने और खाने की तलाश में जंगली जीव-जंतु इंसानी बस्ती की ओर चले आते हैं. इसी क्रम में बस्ती के एक घर में यह कोबरा सांप घुस गया. इस घर में कुछ दिन पहले ही मुर्गी ने अंडे दिए थे. ऐसे में सांप को घर में घुसता देख बस्ती में अफरा-तफरी मच गई. लोग सांप को निकालने और मारने की कोशिश में थे, लेकिन सर्पमित्र के वहां पहुंचने के बाद उसे रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया गया. (Poisonous cobra snake mandla)