छिन्दवाड़ा। जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के चलते रेमडेसिविर इंजेक्शन और फेबि ब्लू टेबलेट की कमी सामने आ रही है. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को उठाया था. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में इंजेक्शन भी भेजे थे. गुरुवार को छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने ईटीवी भारत से कहा कि दवाइयों की पूर्ति वो कर सकते हैं, लेकिन कालाबाजारी को रोकना सरकार का कम है.
दवा भेज सकता हूं, मॉनिटरिंग सरकार का काम
कमलनाथ ने कहा, कि जैसे ही जिले में इंजेक्शन की कमी की खबर लगी, तो मैंने इंजेक्शन तुरंत भेज दिए थे. लेकिन उसमें भी कालाबाजारी शुरू हो गई थी. उन्होंने कहा कि उनका काम है दवाइयों की पूर्ति करवाना और व्यवस्था कराना. मॉनिटरिंग करना सरकार और प्रशासन का काम है .
कोरोना इफेक्ट: बैतूल, रतलाम, खरगोन, कटनी में नौ दिन का लाॅक डाउन
महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन भी संक्रमण का बड़ा कारण
कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले को संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है, सीमाएं भी सील हैं, लेकिन नागपुर से हर दिन पैसेंजर ट्रेन आ रही है. नागपुर में कोविड संक्रमण बहुत ज्यादा है. ट्रेन से आने वाले यात्री भी छिंदवाड़ा में फैल रहे संक्रमण का एक बड़ा कारण है. इस पर भी सरकार को विचार करना चाहिए.