छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने सोमवार को नगर निगम अधिकारियों की बैठक ली. यह पहला मौका था जब कमलनाथ नगर निगम पहुंचे और जनप्रतिनिधियों को भी निर्देश देते नजर आए. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जनता का काम समय पर करें वरना 2 महीने में हटा दूंगा. उन्होंने उन्होंने कहा कि आपके कामों का मुझे अधिकारियों से नहीं जनता से चाहिए. इसलिए इस बात का ध्यान रखें की जनता का फीडबैक ठीक रहना चाहिए. जानकार इसे कमलनाथ के गढ़ में बढ़ती बीजेपी की सक्रियता से जोड़कर देख रहे हैं.
![kamal nath on privatization](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16229019_chindwara.jpg)
नगर निगम में देंगे ध्यान, अब कोई रिस्क
नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेते हुए कमलनाथ के तेवर से अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ले 2023 के चुनावों के लिए वे किसी भी तरीके का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस की सरकार है इसलिए नगर निगम में किसी भी प्रकार की anti incumbency ना हो इसलिए उन्होंने निगम अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि यहां सिर्फ महापौर या पार्षद ही नहीं बल्कि कमलनाथ की सीधी नजर है.
![kamal nath on privatization](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16229019_nakul.jpg)
-
आज छिन्दवाड़ा में क्षेत्र के कांग्रेसजनो से मुलाक़ात की, संवाद किया। pic.twitter.com/fBDzRO8EoV
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज छिन्दवाड़ा में क्षेत्र के कांग्रेसजनो से मुलाक़ात की, संवाद किया। pic.twitter.com/fBDzRO8EoV
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2022आज छिन्दवाड़ा में क्षेत्र के कांग्रेसजनो से मुलाक़ात की, संवाद किया। pic.twitter.com/fBDzRO8EoV
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2022
गुटबाजी और विवाद से रहें दूर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते उन्हें गुटबाजी और आपसी विवाद से दूर रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि जब आप सभी एकजुट होकर जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे तो निश्चित ही सफलता आपको मिलेगी. आपकी मेहनत और लगन ही आने वाले भविष्य का निर्धारण करेगी. कमलनाथ ने कहा आप सभी से मेरा बहुत पुराना सम्बन्ध है.राज्य और जिले की राजनीति के बदलते परिवेश को समझना है और केवल समझना ही नहीं इसे अपनाना भी है. हमें पहले स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाना है और उसी के आधार पर आगे का सफर तय करना होगा. कमलनाथ ने कहा कि हमें उसे पहचानना होगा जो हमारे करीब है क्या वो जनता के करीब है. नकुलनाथ ने कहा कि पिछले महीने जो चुनाव सम्पन्न हुए हैं उसमें भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. आने वाला विधानसभा चुनाव भाजपा पुलिस, पैसा और प्रशासन की दम पर जीतना चाहेगी, इसलिए हमें एकजुट रहना होगा.
![kamal nath on privatization](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16229019_kamal.jpg)
कमलनाथ ही कर सकते हैं प्रदेश का उद्धार : बैठक के दौरान नकुलनाथ ने कहा कि जनता कांग्रेस को चाहती है. नकुलनाछ ने कहा कि पांढुर्ना की सबसे बड़ी समस्या पानी की थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो बार शिलान्यास किया, लेकिन पेयजल के लिए डैम तो क्या एक तालाब का निर्माण भी नहीं हुआ. कमलनाथ जी की सरकार बनते ही पाइप लाइन के जरिए पानी पांढुर्ना पहुंचा है. नाथ ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार में मैं सावनेर नगर विकास के लिए राशि मांगने गया था. तब बजट हो चुका था, राशि जारी हो चुकी थी फिर भी उन्होंने मुझे नगर विकास के लिए राशि जारी की. उन्होंने कहा कि हम सभी छिन्दवाड़ा से प्रेरणा लेते हैं कि जब छिन्दवाड़ा ने ठान लिया कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है तो सभी सीटों पर कांग्रेस के विधायक चुने गये थे. आज आप सभी उसी मोड़ पर है, लोगों को फिर से कमलनाथ जी मुख्यमंत्री चाहिए तभी इस प्रदेश का उद्धार हो पायेगा.
निजीकरण की बताई जरूरत: नगर निगम की बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हाउसिंग प्रोजेक्ट जैसे कई काम है जिसमें नगर निगम अहम भूमिका निभाती है और अपना खर्च करती है अगर यही काम निजी हाथों में दे दिया जाए तो काम भी ठीक होंगे और नगर निगम का खर्चा भी बचेगा. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार मध्यप्रदेश में आई थी उस दौरान हमने प्लान तैयार किया था और काम भी शुरू कर दिया था लेकिन फिर बाद में भाजपा सरकार ने अपने पुराने रवैया को जारी रखा मेरी सोच है कि विकास होना चाहिए और पुरानी सोच को खत्म कर नई सोच के साथ छिंदवाड़ा को आगे बढ़ना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ का छिंदवाडा नगर निगम की बैठक लेना और अधिकारियों के साथ जिले के कार्यकर्ताओं को नसीहत देना बताता है कि अपने गढ़ में बीजेपी की सक्रियता ने कमलनाथ की चिंता बढ़ा दी है.