छिंदवाड़ा। तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कमलनाथ के पुत्र सांसद नकुलनाथ पर निशाना साधाते हुए कहा है कि, जो पिता की विरासत पर है उसकी क्या बात करना, अपनी विरासत तो कभी बना नहीं पाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबती हुई नाव है . Giriraj Singh Chhindwara Visit
कमलनाथ के पुत्र पर साधा निशाना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कमलनाथ के पुत्र सांसद नकुलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, "जो व्यक्ति पिता की विरासत पर है, उसका क्या नाम लेना जो विरासत तो कभी बना नहीं पाएं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस टूटती हुई नाव है."
गिरिराज सिंह और नकुलनाथ आमने-सामने: वहीं छिंदवाड़ा की तुलना थाईलैंड से करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद नकुलनाथ आमने-सामने हुए. सांसद नकुलनाथ बोले गिरिराज सिंह माफी मांगे, इसे लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं किसी से माफी नहीं मांगूगा. Giriraj Singh Slams on Nakul Nath
जानें क्यों गिरिराज ने राहुल गांधी को स्कूल जाने की दी सलाह
तीन दिवसीय दौरे पर आए थे केंद्रीय मंत्री: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए थे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मैं आप लोगों से मिलने आया हूं, बात अगली बार करेंगे. जिसके बाद छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की.
हर जगह होगा भाजपा का कब्जा: कमल पटेल ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "इस बार छिंदवाड़ा में सातों विधानसभा और सांसद सीट पर भाजपा अपना कब्जा जमाएगी."