ETV Bharat / city

जर्जर पुलिस क्वाटर: पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं पुलिसकर्मी, बारिश के मौसम में जीना हुआ मुहाल - पानी के लिए तरसते

पाढ़ुर्ना थाने में 40 पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग है, इन पुलिस कर्मियों को रहने लायक क्वाटर महज 8 हैं, वहीं 17 जर्जर क्वाटर हैं, जिनमें पुलिस कर्मियों के परिवार रह रहे हैं बारिश और गर्मी के मौसम में ये परिवार परेशानियों का सामना करते हैं.

जर्जर क्वाटर
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 9:53 PM IST

छिंदवाड़ा। लोगों की सुरक्षा और सबको न्याय देने वाली पांढुर्णा पुलिस को आज अपनी ही सुरक्षा को लेकर बेबस होना पड़ रहा है, इस थाने में 40 पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग है, इन पुलिस कर्मियों को रहने लायक क्वाटर महज 8 हैं, वहीं 17 जर्जर क्वाटर हैं, जिनमें पुलिस कर्मियों के परिवार रह रहे हैं. इन परिवारों को गर्मी और बारिश के दिनों में अपने आप को बचाने के लिए जूझना पड़ता है.
गर्मी के दिनों में पुलिस कर्मियों के परिवार पानी के लिए तरसते हैं तो वहीं दूसरी ओर बारिश के दिनों में अपने आप को पानी से बचाने के लिए कई जतन करने पड़ते हैं. इतना ही नहीं इन क्वाटरों में सापों का डेरा भी हैं, जिसके कारण परिवार दहशत में रात बिताते हैं फिर इन जर्जर पुलिस क्वाटर में वे दिन रात गुजारने को मजबूर हैं.

जर्जर क्वाटर मजबूरी में बना बसेरा
कुछ ऐसी ही गंभीर परेशानियों से छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी और उनका परिवार जूझ रहा है, आलम यह हैं कि सालों पुराने इन जर्जर सरकारी क्वाटरों की मरम्मत नहीं होने से इन क्वाटर के कवेलू फूट गए हैं बारिश के टपकते पानी को रोकने के लिए इन पुलिस कर्मियों ने फूटे कवेलूओं पर त्रिपाल डालकर बारिश का पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों का कब्जा पांढुर्णा पुलिस लाइन में ऐसे कई पुलिस कर्मचारी रह रहे हैं, जिनका ट्रांसफर पांढुर्णा तहसील के अन्य पुलिस थानों में हुआ है, फिर भी उन्होंने इन सरकारी क्वाटर पर कब्जा कर रखा है, जिससे पुलिस थाने में ऐसे कई पुलिस कर्मी हैं, जिन्हें क्वाटर नहीं मिलने से वे किराए के कमरों में रह रहे हैं.32 क्वाटर का प्रस्ताव एसपी ने भेजा भोपाल छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने पांढुर्णा थाने में पदस्थ कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था के लिए 32 नए क्वाटर निर्माण का प्रस्ताव भोपाल भेजा है, जिसका इंतजार सभी पुलिस कर्मी और उनका परिवार कर रहा है.गिराया जाएगा अंग्रेजों के जमाने का थानाटीआई अरविंद जैन ने बताया की नए पुलिस थाने के निर्माण की लागत 82 लाख होगी जो 5 हजार वर्गफीट में बनाया जाएगा. इसी तरह ये नया थाना दो मंजिला होगा, जिसमें कुल 12 कमरे होंगे, चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बन्दीगृह की विशेष व्यवस्था रहेगी, नई तकनीक के तहत महिला पुरुष लॉक अप बनाए जाएंगे, बिसरा रूम, सीसीटीएनएस रूम, वायरलेस रूम, रिसेप्शन रूम, विवेचक रुम 4 बैरक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

छिंदवाड़ा। लोगों की सुरक्षा और सबको न्याय देने वाली पांढुर्णा पुलिस को आज अपनी ही सुरक्षा को लेकर बेबस होना पड़ रहा है, इस थाने में 40 पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग है, इन पुलिस कर्मियों को रहने लायक क्वाटर महज 8 हैं, वहीं 17 जर्जर क्वाटर हैं, जिनमें पुलिस कर्मियों के परिवार रह रहे हैं. इन परिवारों को गर्मी और बारिश के दिनों में अपने आप को बचाने के लिए जूझना पड़ता है.
गर्मी के दिनों में पुलिस कर्मियों के परिवार पानी के लिए तरसते हैं तो वहीं दूसरी ओर बारिश के दिनों में अपने आप को पानी से बचाने के लिए कई जतन करने पड़ते हैं. इतना ही नहीं इन क्वाटरों में सापों का डेरा भी हैं, जिसके कारण परिवार दहशत में रात बिताते हैं फिर इन जर्जर पुलिस क्वाटर में वे दिन रात गुजारने को मजबूर हैं.

जर्जर क्वाटर मजबूरी में बना बसेरा
कुछ ऐसी ही गंभीर परेशानियों से छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी और उनका परिवार जूझ रहा है, आलम यह हैं कि सालों पुराने इन जर्जर सरकारी क्वाटरों की मरम्मत नहीं होने से इन क्वाटर के कवेलू फूट गए हैं बारिश के टपकते पानी को रोकने के लिए इन पुलिस कर्मियों ने फूटे कवेलूओं पर त्रिपाल डालकर बारिश का पानी रोकने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों का कब्जा पांढुर्णा पुलिस लाइन में ऐसे कई पुलिस कर्मचारी रह रहे हैं, जिनका ट्रांसफर पांढुर्णा तहसील के अन्य पुलिस थानों में हुआ है, फिर भी उन्होंने इन सरकारी क्वाटर पर कब्जा कर रखा है, जिससे पुलिस थाने में ऐसे कई पुलिस कर्मी हैं, जिन्हें क्वाटर नहीं मिलने से वे किराए के कमरों में रह रहे हैं.32 क्वाटर का प्रस्ताव एसपी ने भेजा भोपाल छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने पांढुर्णा थाने में पदस्थ कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था के लिए 32 नए क्वाटर निर्माण का प्रस्ताव भोपाल भेजा है, जिसका इंतजार सभी पुलिस कर्मी और उनका परिवार कर रहा है.गिराया जाएगा अंग्रेजों के जमाने का थानाटीआई अरविंद जैन ने बताया की नए पुलिस थाने के निर्माण की लागत 82 लाख होगी जो 5 हजार वर्गफीट में बनाया जाएगा. इसी तरह ये नया थाना दो मंजिला होगा, जिसमें कुल 12 कमरे होंगे, चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बन्दीगृह की विशेष व्यवस्था रहेगी, नई तकनीक के तहत महिला पुरुष लॉक अप बनाए जाएंगे, बिसरा रूम, सीसीटीएनएस रूम, वायरलेस रूम, रिसेप्शन रूम, विवेचक रुम 4 बैरक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
Intro:
जर्जर पुलिस क्वाटर : फूटे कवेलुओ पर पन्नी , पुलिस कर्मी रोक रहे बारिश का पानी...

पांढुर्णा :-

लोगो की सुरक्षा और सबको न्याय देने वाली पांढुर्णा पुलिस को आज अपनी ही सुरक्षा को लेकर बेबस होना पड़ रहा हैं इस थाने में 40 पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग हैं इन पुलिस कर्मियों को रहने लायक क्वाटर महज 8 है वही 17 जर्जर क्वाटर हैं जहां पुलिस कर्मियों का परिवार निवास कर रहा हैं लेकिन इन परिवार को सबसे ज्यादा गर्मी और बारिश के दिनों में अपने आप को बचाने के लिए काफी झूझना पड़ता हैं

जहां एक ओर गर्मी के दिनों में पुलिस कर्मचारियों का परिवार बूँद बून्द पानी को तरसता हैं वही दूसरी ओर बारिश के दिनों में अपने आप को बचाने के लिए और बारिश के बूँद बूँद पानी को रोकने के लिए पुलिस कर्मि और उनके परिवार को कई जतन करने पड़ने पड़ रहे हैं यही नही इन पुलिस क्वाटर में सापो का डेरा भी हैं जिसके कारण पुलिस परिवार दहशत में रात बिताते है फिर इन जर्जर पुलिस क्वाटर में वे दिन रात गुजारने को मजबूर है

कुछ ऐसी ही गम्भीर परेशानियों से छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा थाने में पदस्त पुलिस कर्मी ओर उनका परिवार झूझ रहा हैं आलम यह हैं कि वर्षो पुराने इस जर्जर सरकारी क्वाटरो की मरम्मत नही होने से इन क्वाटर के कवेलुओ पर घास निकल कर फुट गये हैं बारिश के टपकते पानी को रोकने इन पुलिस कर्मियों ने फूटे कवेलुओ पर त्रिपाल डालकर बारिश का पानी रोकने का प्रयास कर रहे है इन जर्जर क्वाटर में आये दिन साप भी नजर आते है पांढुर्णा पुलिस लाइन में ऐसे 17 सरकारी पुलिस क्वाटर हैं जहां पुलिस कर्मचारियों का परिवार निवास करता हैं जहां बारिश का पानी टपकता नजर आता हैं

पांढुर्णा पुलिस लाइन में ऐसे कई पुलिस कर्मचारी निवास कर रहे है जिनका ट्रांसफर पांढुर्णा तहसील के अन्य पुलिस थानों में हुआ हैं फिर भी उन्होंने इन सरकारी क्वाटर पर कब्जा करके बैठे हैं जिससे पुलिस थाने में ऐसे कई पुलिस कर्मी हैं जिन्हें क्वाटर नही मिलने से वे किराए का रूम करके निवास कर रहे है
32 क्वाटर का बना प्रस्ताव एसपी ने भेजा भोपाल :-

छिंदवाडा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने पांढुर्णा थाने में पदस्त कर्मचारियो के रहने की व्यवस्था के लिए 32 नए क्वाटर निर्माण का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया हैं जिसका इंतजार सभी पुलिस कर्मी ओर उनका परिवार कर रहा हैं जिसपर मोहर कब लगती हैं यह तो आनेवाला समय ही बता पायेंगा
अंग्रेजो के जमाने का टूटेंगा पुराना थाना , हाईटेक होंगा नया थाना :

महानगरों की तर्ज पर अब मॉर्डन और हाईटेक पुलिस थाना पांढुर्णा में बनाया जायेगा
टीआई अरविंद जैन ने बताया की नये पुलिस थाने के निर्माण की लागत 82 लाख होंगी जो 5 हजार वर्गफीट में बनाया जायेगा इसीप्रकार यह नया थाना दो मंजिला होंगा जिसमे कुल 12 कमरे रहेंगे नए पुलिस थाने में चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बन्दीगृह की विशेष व्यवस्था रहेंगी साथ ही नई पुलिस तकनीक के तहत लॉक अप महिला पुरुष , बिसरा रूम , सीसीटीएनएस कक्ष , वायरलेस कक्ष , रिशेप्शन रूम , विवेचक कक्ष , मलखाना कक्ष , 4 बेरिक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी

( बाईट )

आर के पन्द्रो
एसडीओपी पांढुर्णा
Body:
जर्जर पुलिस क्वाटर : फूटे कवेलुओ पर पन्नी , पुलिस कर्मी रोक रहे बारिश का पानी...

पांढुर्णा :-

लोगो की सुरक्षा और सबको न्याय देने वाली पांढुर्णा पुलिस को आज अपनी ही सुरक्षा को लेकर बेबस होना पड़ रहा हैं इस थाने में 40 पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग हैं इन पुलिस कर्मियों को रहने लायक क्वाटर महज 8 है वही 17 जर्जर क्वाटर हैं जहां पुलिस कर्मियों का परिवार निवास कर रहा हैं लेकिन इन परिवार को सबसे ज्यादा गर्मी और बारिश के दिनों में अपने आप को बचाने के लिए काफी झूझना पड़ता हैं

जहां एक ओर गर्मी के दिनों में पुलिस कर्मचारियों का परिवार बूँद बून्द पानी को तरसता हैं वही दूसरी ओर बारिश के दिनों में अपने आप को बचाने के लिए और बारिश के बूँद बूँद पानी को रोकने के लिए पुलिस कर्मि और उनके परिवार को कई जतन करने पड़ने पड़ रहे हैं यही नही इन पुलिस क्वाटर में सापो का डेरा भी हैं जिसके कारण पुलिस परिवार दहशत में रात बिताते है फिर इन जर्जर पुलिस क्वाटर में वे दिन रात गुजारने को मजबूर है

कुछ ऐसी ही गम्भीर परेशानियों से छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा थाने में पदस्त पुलिस कर्मी ओर उनका परिवार झूझ रहा हैं आलम यह हैं कि वर्षो पुराने इस जर्जर सरकारी क्वाटरो की मरम्मत नही होने से इन क्वाटर के कवेलुओ पर घास निकल कर फुट गये हैं बारिश के टपकते पानी को रोकने इन पुलिस कर्मियों ने फूटे कवेलुओ पर त्रिपाल डालकर बारिश का पानी रोकने का प्रयास कर रहे है इन जर्जर क्वाटर में आये दिन साप भी नजर आते है पांढुर्णा पुलिस लाइन में ऐसे 17 सरकारी पुलिस क्वाटर हैं जहां पुलिस कर्मचारियों का परिवार निवास करता हैं जहां बारिश का पानी टपकता नजर आता हैं

पांढुर्णा पुलिस लाइन में ऐसे कई पुलिस कर्मचारी निवास कर रहे है जिनका ट्रांसफर पांढुर्णा तहसील के अन्य पुलिस थानों में हुआ हैं फिर भी उन्होंने इन सरकारी क्वाटर पर कब्जा करके बैठे हैं जिससे पुलिस थाने में ऐसे कई पुलिस कर्मी हैं जिन्हें क्वाटर नही मिलने से वे किराए का रूम करके निवास कर रहे है
32 क्वाटर का बना प्रस्ताव एसपी ने भेजा भोपाल :-

छिंदवाडा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने पांढुर्णा थाने में पदस्त कर्मचारियो के रहने की व्यवस्था के लिए 32 नए क्वाटर निर्माण का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया हैं जिसका इंतजार सभी पुलिस कर्मी ओर उनका परिवार कर रहा हैं जिसपर मोहर कब लगती हैं यह तो आनेवाला समय ही बता पायेंगा
अंग्रेजो के जमाने का टूटेंगा पुराना थाना , हाईटेक होंगा नया थाना :

महानगरों की तर्ज पर अब मॉर्डन और हाईटेक पुलिस थाना पांढुर्णा में बनाया जायेगा
टीआई अरविंद जैन ने बताया की नये पुलिस थाने के निर्माण की लागत 82 लाख होंगी जो 5 हजार वर्गफीट में बनाया जायेगा इसीप्रकार यह नया थाना दो मंजिला होंगा जिसमे कुल 12 कमरे रहेंगे नए पुलिस थाने में चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बन्दीगृह की विशेष व्यवस्था रहेंगी साथ ही नई पुलिस तकनीक के तहत लॉक अप महिला पुरुष , बिसरा रूम , सीसीटीएनएस कक्ष , वायरलेस कक्ष , रिशेप्शन रूम , विवेचक कक्ष , मलखाना कक्ष , 4 बेरिक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी

( बाईट )

आर के पन्द्रो
एसडीओपी पांढुर्णा
Conclusion:
जर्जर पुलिस क्वाटर : फूटे कवेलुओ पर पन्नी , पुलिस कर्मी रोक रहे बारिश का पानी...

पांढुर्णा :-

लोगो की सुरक्षा और सबको न्याय देने वाली पांढुर्णा पुलिस को आज अपनी ही सुरक्षा को लेकर बेबस होना पड़ रहा हैं इस थाने में 40 पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग हैं इन पुलिस कर्मियों को रहने लायक क्वाटर महज 8 है वही 17 जर्जर क्वाटर हैं जहां पुलिस कर्मियों का परिवार निवास कर रहा हैं लेकिन इन परिवार को सबसे ज्यादा गर्मी और बारिश के दिनों में अपने आप को बचाने के लिए काफी झूझना पड़ता हैं

जहां एक ओर गर्मी के दिनों में पुलिस कर्मचारियों का परिवार बूँद बून्द पानी को तरसता हैं वही दूसरी ओर बारिश के दिनों में अपने आप को बचाने के लिए और बारिश के बूँद बूँद पानी को रोकने के लिए पुलिस कर्मि और उनके परिवार को कई जतन करने पड़ने पड़ रहे हैं यही नही इन पुलिस क्वाटर में सापो का डेरा भी हैं जिसके कारण पुलिस परिवार दहशत में रात बिताते है फिर इन जर्जर पुलिस क्वाटर में वे दिन रात गुजारने को मजबूर है

कुछ ऐसी ही गम्भीर परेशानियों से छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा थाने में पदस्त पुलिस कर्मी ओर उनका परिवार झूझ रहा हैं आलम यह हैं कि वर्षो पुराने इस जर्जर सरकारी क्वाटरो की मरम्मत नही होने से इन क्वाटर के कवेलुओ पर घास निकल कर फुट गये हैं बारिश के टपकते पानी को रोकने इन पुलिस कर्मियों ने फूटे कवेलुओ पर त्रिपाल डालकर बारिश का पानी रोकने का प्रयास कर रहे है इन जर्जर क्वाटर में आये दिन साप भी नजर आते है पांढुर्णा पुलिस लाइन में ऐसे 17 सरकारी पुलिस क्वाटर हैं जहां पुलिस कर्मचारियों का परिवार निवास करता हैं जहां बारिश का पानी टपकता नजर आता हैं

पांढुर्णा पुलिस लाइन में ऐसे कई पुलिस कर्मचारी निवास कर रहे है जिनका ट्रांसफर पांढुर्णा तहसील के अन्य पुलिस थानों में हुआ हैं फिर भी उन्होंने इन सरकारी क्वाटर पर कब्जा करके बैठे हैं जिससे पुलिस थाने में ऐसे कई पुलिस कर्मी हैं जिन्हें क्वाटर नही मिलने से वे किराए का रूम करके निवास कर रहे है
32 क्वाटर का बना प्रस्ताव एसपी ने भेजा भोपाल :-

छिंदवाडा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने पांढुर्णा थाने में पदस्त कर्मचारियो के रहने की व्यवस्था के लिए 32 नए क्वाटर निर्माण का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया हैं जिसका इंतजार सभी पुलिस कर्मी ओर उनका परिवार कर रहा हैं जिसपर मोहर कब लगती हैं यह तो आनेवाला समय ही बता पायेंगा
अंग्रेजो के जमाने का टूटेंगा पुराना थाना , हाईटेक होंगा नया थाना :

महानगरों की तर्ज पर अब मॉर्डन और हाईटेक पुलिस थाना पांढुर्णा में बनाया जायेगा
टीआई अरविंद जैन ने बताया की नये पुलिस थाने के निर्माण की लागत 82 लाख होंगी जो 5 हजार वर्गफीट में बनाया जायेगा इसीप्रकार यह नया थाना दो मंजिला होंगा जिसमे कुल 12 कमरे रहेंगे नए पुलिस थाने में चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला बन्दीगृह की विशेष व्यवस्था रहेंगी साथ ही नई पुलिस तकनीक के तहत लॉक अप महिला पुरुष , बिसरा रूम , सीसीटीएनएस कक्ष , वायरलेस कक्ष , रिशेप्शन रूम , विवेचक कक्ष , मलखाना कक्ष , 4 बेरिक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी

( बाईट )

आर के पन्द्रो
एसडीओपी पांढुर्णा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.