छिंदवाड़ा। बिजली विभाग में निजीकरण के विरोध में मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फोर पावर एंप्लाइज एवं इंजीनियर के तत्वाधान में एक दिवसीय हड़ताल की गई. केंद्र बिजली विभाग के कर्माचारी इसके विरोध में आगामी 7 जनवरी को वल्लभ भवन के लिए मार्च निकालेंगे.
कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के विद्युत विभाग में निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार लगातार कर्मचारी विरोधी काम कर रही है. वहीं विद्युत विभाग को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी में है, जिससे आगे सभी को समस्या होगी.