छिंदवाड़ा। गांव-गांव कोरोना की रिपोर्ट ईटीवी भारत की इस सीरीज में हमारी टीम पहुंची है पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के शिकारपुर. कोरोना संक्रमण ने जहां प्रदेश के कई गांवों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है वहीं कमलनाथ के गांव शिकारपुर से फिलहाल अच्छी खबर है. यहां शिकारपुर ग्राम पंचायत में आने वाले दोनों गांव ग्रीन जोन में शामिल हो चुके हैं. इसके पीछे गांव वालों की जागरुकता और कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना है. ईटीवी भारत ने जानी कमलनाथ के गांव शिकारपुर की हकीकत. देखिए रिपोर्ट.
गांव की कोरोना रिपोर्टः ग्रामीणों को नहीं है सरकारी व्यवस्थाओं पर भरोसा
सख्ती से करते हैं कोरोना गाइड लाइन का पालन
शुरुआत में ही 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ग्रमीणों ने सावधानी बरती. दोनों गांवों में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया गया. लोगों ने डबल मास्क लगाना, घरों में रहना, बारबार हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी जरूरी बातों का ध्यान रखा जिसका नतीजा यह हुआ है कि शिकारपुर और मुरमारी दोनों गांव ग्रीन जोन में आ गए. शिकारपुर ग्राम पंचायत में आने वाले दोनों गांवों की आबादी 1971 है.यहां ग्रामीण और प्रशासन दोनों ने मिलकर कोरोना को मात दी है.
सोशल डिस्टेंसिग में सख्ती
ईटीवी भारत की टीम जब शिकारपुर गांव पहुंची तो यहां गांव में सन्नाटा था, सड़के सूनी और कोई भी व्यक्ति बाहर नजर नहीं आ रहा था. जो इक्का दुक्का लोग नजर भी आए वे अपने घरों के बाहर ही अपने निजी कामों में व्यस्त दिखे. प्रशासन के लोग पंचायत सचिव और हल्का पटवारी भी गांव वालों को कोरोना से बचाव के लिए समझाइश देते नजर आए.कोरोना गाइडलाइन का पालन और टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान ने शिकारपुर और मुरमारी गांव के लोगों को इस महामारी से बचा रखा है. कोविड-19 के टीकाकरण के लिए भी प्रशासनिक अमला गाँवो में लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.
छिंदवाड़ा में 13 मई की कोरोना रिपोर्ट
नए केस- 36
अब तक कुल पॉजिटिव -6297
13 मई को मृत्यु - 0
आजतक कुल मृत्यु -113
नए स्वस्थ हुए- 45
कुल स्वस्थ हुए - 5828
कुल एक्टिव केस 356