छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे. जब उनसे पांच राज्यों में मिली हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों के हित में उचित निर्णय नहीं लिया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी.
"5 राज्यों के चुनावी परिणाम बेहद निराशाजनक, कांग्रेस अपनी गलतियों से सीख लेगी"
कर्मचारियों के हित के लिए लड़ती आ रही है कांग्रेस
पेंशन बहाली को लेकर भोपाल में टेंट लगाकर बैठे कर्मचारियों को हटा दिया गया, इस पर कमलनाथ ने कहा कि सरकार की यह दवाब की राजनीति चलने वाली नहीं है, प्रदेश में यह बहुत बड़ा अन्याय है. जब राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकारें पुरानी पेंशन बहाल कर सकती हैं तो मध्यप्रदेश सरकार क्यों नहीं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा से कर्मचारियों के हित में लड़ाई लड़ रही है. अगर जरूरत पड़ी तो पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन किया जाएगा.
(mp old pension scheme) (kamal nath demand restored old pension scheme)