छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि देने छिन्दवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद भारत यदुवंशी की चित्र पर माल्यार्पण कर शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. सीएम ने घरवालों से मिलकर सांत्वना भी जताई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जिस लाल ने भारत मां की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनके लिए मदद या सहयोग शब्द उचित नहीं होता है. लेकिन ऐसे वीर सपूत के परिवार का ख्याल रखना सरकार का कर्तव्य है, इसके लिए वे केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करेंगे और मध्य प्रदेश सरकार से जो संभव मदद हो सकेगी वह करेंगे.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम शहीद परिवार के साथ हैं। मां भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी दे दी, ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करूंगा और प्रदेश सरकार तो यथोचित सहायता करेगी ही। pic.twitter.com/efv1fXusiZ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम शहीद परिवार के साथ हैं। मां भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी दे दी, ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करूंगा और प्रदेश सरकार तो यथोचित सहायता करेगी ही। pic.twitter.com/efv1fXusiZ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 25, 2022मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम शहीद परिवार के साथ हैं। मां भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी दे दी, ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करूंगा और प्रदेश सरकार तो यथोचित सहायता करेगी ही। pic.twitter.com/efv1fXusiZ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 25, 2022
सीएम शिवराज ने कहा शहीद के परिवार का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी: शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंचे और जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ के दौरान दुर्गमुला में शहीद हुए भारत यदुवंशी के घर पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि दी. रोहनाढ़ाना के रहने वाले सेना के जवान भारत यदुवंशी दुर्गमुला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. भारत यदुवंशी जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला पदस्थ राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे. जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला के कुपवाड़ा में आतंकियों द्वारा हमले में भारत यदुवंशी मुठभेड़ के दौरान ग्रेनाइट की चपेट में आ गए और कैंप में इलाज के दौरान भारत यदुवंशी ने आखिरी सांसे ली थी. शहीद भारत यदुवंशी की दो छोटी बेटियां हैं, उनके परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी और उनका एक छोटा भाई भी सेना में पदस्थ है.
-
छिंदवाड़ा के लाल, शहीद श्री भारत यदुवंशी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मां भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी दे दी,ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है। भारत सरकार,रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करूंगा और प्रदेश सरकार तो यथोचित सहायता करेगी ही। https://t.co/RoAP9Rw2Ef pic.twitter.com/38VZvOLRsc
">छिंदवाड़ा के लाल, शहीद श्री भारत यदुवंशी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 25, 2022
मां भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी दे दी,ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है। भारत सरकार,रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करूंगा और प्रदेश सरकार तो यथोचित सहायता करेगी ही। https://t.co/RoAP9Rw2Ef pic.twitter.com/38VZvOLRscछिंदवाड़ा के लाल, शहीद श्री भारत यदुवंशी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 25, 2022
मां भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी दे दी,ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है। भारत सरकार,रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करूंगा और प्रदेश सरकार तो यथोचित सहायता करेगी ही। https://t.co/RoAP9Rw2Ef pic.twitter.com/38VZvOLRsc