ETV Bharat / city

Chhindwara 15 सितंबर से हड़ताल पर जाएंगे MPEB के जूनियर इंजीनियर, त्योहारों पर चरमरा जाएगी विद्युत व्यवस्था - Madhya Pradesh Electricity Board

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियरों ने मांग पूरी नहीं होने पर 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी देते हुए कलेक्टर कार्यालय में पत्र दिया है. Demand for MPEB Junior Engineers, MPEB junior engineers strike from September 15

Demand for MPEB Junior Engineers
15 सितंबर से हड़ताल में जाएंगे एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 1:00 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मांगे पूरी नहीं होने पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर्स ने मोर्चा खोल दिया है. जूनियर इंजीनियरों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर चेतावनी पत्र सौंपते हुए सरकार को कहा है कि अगर उनकी तीन प्रमुख मांगे जो कई सालों से लंबित है, अगर पूरी नहीं की गई तो 15 सितंबर से सभी जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर रहेंगे. इसकी वजह से बिजली व्यवस्था चरमरा सकती है. जूनियर इंजीनियरों ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने आवेदन निवेदन कर चुके हैं लेकिन उन पर आज तक विचार नहीं किया गया है.

जूनियर इंजीनियर्स की तीन सूत्रीय मांग: उनकी पहली मांग है कि करीब 30 से 35 सालों से जूनियर इंजीनियरों का प्रमोशन नहीं हुआ है. उनका प्रमोशन किया जाए. दूसरी मांग के बारे में बताया कि जूनियर इंजीनियर के तीन कैडर हैं कंपनी कैडर, मंडल कैडर और संविदा कैडर. तीनों में वेतनमान को लेकर काफी समानता है, इसे दूर किया जाए. तीसरी मुख्य मांग है कि कंपनी द्वारा सहायक इंजीनियरों की भर्ती की जा रही है. इंजीनियरों ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे है कि जो पहले से जूनियर इंजीनियर है कंपनी के नियम के अनुसार 40 फीसदी ऐसे इंजीनियरों को प्रमोशन देकर सहायक यंत्री बनाया जाना चाहिए.

Damoh Municipality आउटसोर्स कर्मियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन, गड़बड़ा रही आर्थिक स्थिति

भर्ती ना करके प्रमोशन करे कंपनी: जूनियर इंजीनियर्स का कहना है कि कंपनी भर्ती ना करके प्रमोशन करे. अगर प्रमोशन नहीं दे सकती है तो दूसरे पदों के लिए जैसा चार्ज दिया जाता है वैसा जूनियर इंजीनियर को भी चार्ज दे दिया जाए. इन सब मांगों पर अगर सरकार विचार नहीं करती है और उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तो वे 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. Madhya Pradesh Electricity Board

हड़ताल से चरमरा जाएगी विद्युत व्यवस्था: इसके पहले भी कई बार मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कर्मचारी संघ के अलग-अलग कर्मचारियों ने हड़ताल किया है. देखा भी जाता है कि जब कर्मचारी हड़ताल पर रहते हैं तो विद्युत व्यवस्था चरमरा जाती है. आने वाला समय नवरात्रि से लेकर दिवाली का है ऐसे समय में विद्युत विभाग के कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना सरकार के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है.

Chindwara Latest News, MPEB junior engineers will go on strike, MPEB junior engineers warned of strike, MPEB junior engineer strike from September 15

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मांगे पूरी नहीं होने पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर्स ने मोर्चा खोल दिया है. जूनियर इंजीनियरों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर चेतावनी पत्र सौंपते हुए सरकार को कहा है कि अगर उनकी तीन प्रमुख मांगे जो कई सालों से लंबित है, अगर पूरी नहीं की गई तो 15 सितंबर से सभी जूनियर इंजीनियर हड़ताल पर रहेंगे. इसकी वजह से बिजली व्यवस्था चरमरा सकती है. जूनियर इंजीनियरों ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने आवेदन निवेदन कर चुके हैं लेकिन उन पर आज तक विचार नहीं किया गया है.

जूनियर इंजीनियर्स की तीन सूत्रीय मांग: उनकी पहली मांग है कि करीब 30 से 35 सालों से जूनियर इंजीनियरों का प्रमोशन नहीं हुआ है. उनका प्रमोशन किया जाए. दूसरी मांग के बारे में बताया कि जूनियर इंजीनियर के तीन कैडर हैं कंपनी कैडर, मंडल कैडर और संविदा कैडर. तीनों में वेतनमान को लेकर काफी समानता है, इसे दूर किया जाए. तीसरी मुख्य मांग है कि कंपनी द्वारा सहायक इंजीनियरों की भर्ती की जा रही है. इंजीनियरों ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे है कि जो पहले से जूनियर इंजीनियर है कंपनी के नियम के अनुसार 40 फीसदी ऐसे इंजीनियरों को प्रमोशन देकर सहायक यंत्री बनाया जाना चाहिए.

Damoh Municipality आउटसोर्स कर्मियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन, गड़बड़ा रही आर्थिक स्थिति

भर्ती ना करके प्रमोशन करे कंपनी: जूनियर इंजीनियर्स का कहना है कि कंपनी भर्ती ना करके प्रमोशन करे. अगर प्रमोशन नहीं दे सकती है तो दूसरे पदों के लिए जैसा चार्ज दिया जाता है वैसा जूनियर इंजीनियर को भी चार्ज दे दिया जाए. इन सब मांगों पर अगर सरकार विचार नहीं करती है और उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तो वे 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. Madhya Pradesh Electricity Board

हड़ताल से चरमरा जाएगी विद्युत व्यवस्था: इसके पहले भी कई बार मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कर्मचारी संघ के अलग-अलग कर्मचारियों ने हड़ताल किया है. देखा भी जाता है कि जब कर्मचारी हड़ताल पर रहते हैं तो विद्युत व्यवस्था चरमरा जाती है. आने वाला समय नवरात्रि से लेकर दिवाली का है ऐसे समय में विद्युत विभाग के कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना सरकार के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है.

Chindwara Latest News, MPEB junior engineers will go on strike, MPEB junior engineers warned of strike, MPEB junior engineer strike from September 15

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.