छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और स्थानीय सांसद नकुलनाथ तीन दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नकुलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम पर एक्टिव होने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि, आने वाला चुनाव हम डिजिटिल टेक्नालॉजी के जरिए ही लड़ेंगे.
नकुलनाथ ने कहा कि, पहले चुनाव झंडे, बैनर, पोस्टर के माध्यम से लड़े जाते थे. अब चुनाव डिजिटल माध्यम व्हाट्सएप, फेसबुक और ईमेल के जरिए लड़ा जाएगा. इसलिए हम सभी अब डिजिटल युग में खुद को एक्टिव करना है. उन्होंने कहा कि, अब चुनाव लड़ने का दौर बदल चुका है. अब कोरोना वायरस ने सभी को सिखा दिया कि, डिजिटल माध्यम का कैसा उपयोग किया जाता है और आज का समय डिजिटल युग का है. जहां व्हाट्सएप, फेसबुक और ईमेल के जरिए ही सारे काम हो रहे हैं. इसलिए हम सभी अब डिजिटल माध्यम से ही अपनी पार्टी का प्रचार करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे.